गोवा: एरिक पार्तालू के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने रविवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में ओडिशा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो ने आठवें मिनट में ही गोल करके ओडिशा को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. लेकिन पार्तालू ने 82वें मिनट में शानदार गोल करते हुए बेंगलुरु को 1-1 से बराबरी दिला दी. बेंगलुरु पिछले आठ मैचों में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु को इस सीजन में 13 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 14 अंकों के साथ सातवें नंबर पर कायम है.
ओडिशा को भी 13 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम आठ अंकों के साथ 11वें नंबर पर है.
बेंगलुरु बिना किसी बदलाव के, जबकि ओडिशा स्टीवन टेलर के रूप में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. ओडिशा ने आक्रामक शुरुआत की और आठवें मिनट में ही उसने बेंगलुरु की डिफेंस को भेद दिया. ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो ने सेट पीस से मैनुअल ओन्वू के असिस्ट पर गोल करके ओडिशा को 1-0 की लीड दिला दी.
29 वर्षीय मौरिसियो का सीजन का यह सातवां गोल है और अब वह इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गोल खाने के तीन मिनट बाद ही बेंगलुरु बराबरी का गोल दागने से चूक गई.
इसके बाद 18वें और 23वें मिनट में भी बेंगलुरु बराबरी का गोल करने का अवसर गंवा बैठी. एक गोल से पीछे होने के बाद भी बेंगलुरु 35वें मिनट तक 58 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ खेल रही थी और ओडिशा पर लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी.
-
Golden chance for @bengalurufc but the finish just wasn't there ❌ #ISLMoments #BFCOFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/fXoOFMpO8V pic.twitter.com/NmVpQd1i3H
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Golden chance for @bengalurufc but the finish just wasn't there ❌ #ISLMoments #BFCOFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/fXoOFMpO8V pic.twitter.com/NmVpQd1i3H
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 24, 2021Golden chance for @bengalurufc but the finish just wasn't there ❌ #ISLMoments #BFCOFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/fXoOFMpO8V pic.twitter.com/NmVpQd1i3H
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 24, 2021
38वें मिनट में बेंगलुरु के एरिक पार्तालू ने बॉक्स के लेफट साइड से एक बेहतरीन शॉट लगाया, लेकिन ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह ने शानदार ड्राइव लगाते हुए इसे सेव कर लिया. अर्शदीप ने 41वें मिनट में भी शानदार सेव करते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक ओडिशा को 1-0 से आगे रखा.
एक बार फिर हुई रूट के बल्ले से रिकॉर्ड्स की बारिश, कोहली और सचिन को भी छोड़ा पीछे
दूसरे हाफ में बेंगलुरु एक बदलाव के साथ उतरी। 47वें मिनट में ओडिशा के विनीत राय को और इसके दो मिनट बाद ही एक और खिलाड़ी जैकब ट्रैट को येलो कार्ड दिखाया गया. 52वें मिनट में ओडिशा के गौरव बौरा आत्मघाती गोल करने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन गोलकीपर अर्शदीप ने इसे बेहतरीन सेव करते हुए ओडिशा को आगे रखा.
इसके आठ मिनट ही ओडिशा ने एक बेहतरीन मूव बनाया, जहां उसके पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था. लेकिन जैरी अपने साथ ही ओन्वू के असिस्ट पर मौका चूक गए और बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने ओडिशा की लीड को डबल होने से रोक दिया.
75वें मिनट में बेंगलुरु को बराबरी दिलाने से चूकने के बाद पार्तालू ने 82वें मिनट में कोई गलती नहीं की और हेडर के जरिए शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. पार्तालू ने यह गोल क्लाइटन सिल्वा के असिस्ट पर किया.
85वें मिनट में सुनील छेत्री बेंगलुरु को बढ़त दिलाने से चूक गए और इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया. इंजुरी टाइम में दोनों में कोई भी बढ़त नहीं ले पाई और उन्हें अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.