दोहा, कतर : 27 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप कतर में खेली जाएगी. जिसके लिए कतर खेल के हजारों प्रशंसकों और प्रतियोगियों का स्वागत करने की तैयारी में लगा हुआ है, यह आयोजन 2022 फुटबॉल विश्व कप के लिए एक ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है.
विश्व कप आयोजकों और फुटबॉल प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक होगें कि क्या कतर विश्व कप में आने वाली समस्या जैसे यातायात, सार्वजनिक परिवहन को दूर कर सकेगा या नहीं.
बता दें कि इस महिने कतर द्वारा भारत बनाम कतर मुकाबलें में भारतीय प्रशंसकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कई प्रशंसक यातायात समस्या के चलते समय से स्टेडियम न पहुंच
सके वहीं सेक्योरिटी जैसी परेशानी भी प्रशंसकों द्वारा दर्ज कराई गई.