मिलान : इंटर मिलान ने एक दशक से अधिक समय बाद पहला सिरी ए फुटबॉल खिताब जीता जिसके बाद मिलान शहर में जश्न का माहौल है.
दूसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा को रविवार को सासुओलो ने 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे इंटर मिलान के चैंपियन बनने की पुष्टि हो गई. इंटर मिलान ने 13 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि अब सिर्फ चार मैच खेले जाने बाकी हैं.
इंटर मिलान के खिताब जीतने की पुष्टि होने के बाद टीम के हजारों समर्थक पियाजा डुमो में शहर के मुख्य चौराहे पर जमा हो गए जो हाथ में झंडे और स्कार्फ लिए हुए थे और नारे लगाने के अलावा गाने गा रहे थे. इस दौरान हालांकि कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियों को नजरअंदाज किया गया. सभी ने मास्क तो पहने हुए थे लेकिन कई लोगों ने इसे नाक और मुंह से नीचे किया हुआ था.
-
🔥 2020/21 CHAMPIONS 🔥 @EASPORTSFIFA #IMScudetto #IMInter #ForzaInter pic.twitter.com/IhYpjjMhmu
— Inter (@Inter) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔥 2020/21 CHAMPIONS 🔥 @EASPORTSFIFA #IMScudetto #IMInter #ForzaInter pic.twitter.com/IhYpjjMhmu
— Inter (@Inter) May 2, 2021🔥 2020/21 CHAMPIONS 🔥 @EASPORTSFIFA #IMScudetto #IMInter #ForzaInter pic.twitter.com/IhYpjjMhmu
— Inter (@Inter) May 2, 2021
समर्थकों ने इस दौरान आतिशबाजी भी की.
FC गोवा का अगला लक्ष्य आईएसएल खिताब जीतना: कोच फेरांडो
इंटर मिलान का 2011 से यह पहला खिताब और 2010 से पहला सिरी ए खिताब है. टीम ने 2010 में लीग, चैंपियन्स लीग और इटैलियन कप का तिहरा खिताब जीता था.
इंटर की खिताबी जीत के साथ यूवेंटस का लीग में लगातार नौ खिताबी जीत का अभियान भी थम गया.