रोम: इटालियन क्लब इंटर मिलान ने सेरी-ए के एक मुकाबले में अटलांटा को 1-0 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थीं. लेकिन, दूसरे हाफ में इंटर मिलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली.
टीम के लिए यह गोल स्क्रीनियर ने 54वें मिनट में दागा. टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए आसान जीत अपने नाम कर ली.
ISL 7 : मुंबई सिटी ने बेहद रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में एफसी गोवा को 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई
-
1-0 at the Meazza! 💥@Inter earns 3️⃣ points thanks to Skriniar! ⚽#SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/HztGxppm0L
— Lega Serie A (@SerieA_EN) March 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1-0 at the Meazza! 💥@Inter earns 3️⃣ points thanks to Skriniar! ⚽#SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/HztGxppm0L
— Lega Serie A (@SerieA_EN) March 8, 20211-0 at the Meazza! 💥@Inter earns 3️⃣ points thanks to Skriniar! ⚽#SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/HztGxppm0L
— Lega Serie A (@SerieA_EN) March 8, 2021
इस जीत के बाद इंटर मिलान के 26 मैचों से 62 अंक हो गए हैं और वह तालिका में टॉप पर कायम है. एसी मिलान 26 मैचों में 56 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
एंटोनियो कोंटे की टीम लीग में पिछले सात मैच लगातार जीती है और टीम अब 2010 के बाद से पहली बार खिताब की तलाश में है.