ETV Bharat / sports

Champions League : बार्सिलोना के खिलाफ मैच से बाहर हुए नेमार, जानिए वजह

नेमार बुधवार को खेले गए फ्रेंच कप के सीएन के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. वो मैच पीएसजी ने 1-0 से जीत लिया था. अब वे 16 फरवरी को स्पेन में होने वाले इस मैच से बाहर हो गए हैं.

Champions League
Champions League
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:05 AM IST

पैरिस : चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 में पीएसजी के पहले लेग में बार्सिलोना के खिलाफ मुकाबले से स्टार फुटबॉलर इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद पीएसजी ने गुरुवार को दी है.

नेमार बुधवार को खेले गए फ्रेंच कप के सीएन के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. वो मैच पीएसजी ने 1-0 से जीत लिया था. अब वे 16 फरवरी को स्पेन में होने वाले इस मैच से बाहर हो गए हैं.

पीएसजी ने बायन जारी कर कहा, "क्लिनिकल एक्जाम्स और स्कैन्स के आधार पर नेमार चार हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं." क्लब का मानना है कि वे 10 मार्च को लौट सकते हैं. आपको बता दें कि नेमार से पहले एंजल डी मारिया थाई इंजरी के चलते बाहर हुए थे.

यह भी पढ़ें- कप्तानी बदलने के बारे में चर्चा एक डिस्ट्रैक्शन है जिसकी कोहली को जरूरत नहीं है : पीटरसन

आपको बता दें कि नेमार साल 2017 में पीएसजी से जुड़े थे. वो दुनिया के सबसे महंगे ट्रांसफर हैं.

पैरिस : चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 में पीएसजी के पहले लेग में बार्सिलोना के खिलाफ मुकाबले से स्टार फुटबॉलर इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद पीएसजी ने गुरुवार को दी है.

नेमार बुधवार को खेले गए फ्रेंच कप के सीएन के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. वो मैच पीएसजी ने 1-0 से जीत लिया था. अब वे 16 फरवरी को स्पेन में होने वाले इस मैच से बाहर हो गए हैं.

पीएसजी ने बायन जारी कर कहा, "क्लिनिकल एक्जाम्स और स्कैन्स के आधार पर नेमार चार हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं." क्लब का मानना है कि वे 10 मार्च को लौट सकते हैं. आपको बता दें कि नेमार से पहले एंजल डी मारिया थाई इंजरी के चलते बाहर हुए थे.

यह भी पढ़ें- कप्तानी बदलने के बारे में चर्चा एक डिस्ट्रैक्शन है जिसकी कोहली को जरूरत नहीं है : पीटरसन

आपको बता दें कि नेमार साल 2017 में पीएसजी से जुड़े थे. वो दुनिया के सबसे महंगे ट्रांसफर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.