ETV Bharat / sports

भारत के फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड के मैच जून तक स्थगित - Bangladesh

एएफसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि एशिया के मार्च में होने वाले ज्यादातर 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच मई और जून तक स्थगित किए जाएंगे.

भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय फुटबॉल टीम
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:38 PM IST

कुआलालम्पुर: कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा और पृथकवास पाबंदियों के चलते भारत के 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग राउंड मैच जून तक स्थगित कर दिए गए हैं जिन्हें अगले महीने खेला जाना था.

कोविड-19 महामारी के चलते नवंबर 2019 के बाद से दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन मैच आयोजित नहीं किए गए हैं. पिछले साल नवंबर में एएफसी ने कहा था कि मैच इस साल मार्च और जून में कराए जाएंगे, हालांकि निश्चित तारीखों का जिक्र नहीं किया था.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि एशिया के मार्च में होने वाले ज्यादातर 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच मई और जून तक स्थगित किए जाएंगे.

'मैं मेसी को मनाने की हर संभव कोशिश करूंगा'

भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय फुटबॉल टीम

एएफसी ने बयान में कहा, "महाद्वीप में कोविड-19 महामारी के कारण लगी मौजूदा यात्रा और पृथकवास पाबंदियों को देखते हुए एएफसी और फीफा ने संयुक्त रूप से मिलकर फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए ज्यादातर आगामी एशियाई क्वालीफायर मैचों को स्थगित करने पर सहमति जताई है."

शुक्रवार को भी एएफसी ने तारीखों का जिक्र नहीं किया. फीफा के 2021 के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर के अनुसार एएफसी के लिए पहली विंडो 22 से 30 मार्च जबकि दूसरी 31 मई से 15 जून तक है.

भारत हालांकि विश्व कप स्थान की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन वह अभी चीन में होने वाले एशियाई कप में स्थान के लिए दौड़ में है.

भारतीय टीम को अभी तीन मैच - कतर के खिलाफ (घरेलू मैदान पर), बांग्लादेश के खिलाफ (उसके मैदान पर) और अफगानिस्तान के खिलाफ (घरेलू मैदान पर) खेलने हैं. भारत ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंक से चौथे स्थान पर है. कतर 13 अंक से तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओमान एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।.

कुआलालम्पुर: कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा और पृथकवास पाबंदियों के चलते भारत के 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग राउंड मैच जून तक स्थगित कर दिए गए हैं जिन्हें अगले महीने खेला जाना था.

कोविड-19 महामारी के चलते नवंबर 2019 के बाद से दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन मैच आयोजित नहीं किए गए हैं. पिछले साल नवंबर में एएफसी ने कहा था कि मैच इस साल मार्च और जून में कराए जाएंगे, हालांकि निश्चित तारीखों का जिक्र नहीं किया था.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि एशिया के मार्च में होने वाले ज्यादातर 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच मई और जून तक स्थगित किए जाएंगे.

'मैं मेसी को मनाने की हर संभव कोशिश करूंगा'

भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय फुटबॉल टीम

एएफसी ने बयान में कहा, "महाद्वीप में कोविड-19 महामारी के कारण लगी मौजूदा यात्रा और पृथकवास पाबंदियों को देखते हुए एएफसी और फीफा ने संयुक्त रूप से मिलकर फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए ज्यादातर आगामी एशियाई क्वालीफायर मैचों को स्थगित करने पर सहमति जताई है."

शुक्रवार को भी एएफसी ने तारीखों का जिक्र नहीं किया. फीफा के 2021 के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर के अनुसार एएफसी के लिए पहली विंडो 22 से 30 मार्च जबकि दूसरी 31 मई से 15 जून तक है.

भारत हालांकि विश्व कप स्थान की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन वह अभी चीन में होने वाले एशियाई कप में स्थान के लिए दौड़ में है.

भारतीय टीम को अभी तीन मैच - कतर के खिलाफ (घरेलू मैदान पर), बांग्लादेश के खिलाफ (उसके मैदान पर) और अफगानिस्तान के खिलाफ (घरेलू मैदान पर) खेलने हैं. भारत ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंक से चौथे स्थान पर है. कतर 13 अंक से तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओमान एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.