ETV Bharat / sports

उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम - Indian women's football team

एएफसी विमेंस एशियन कप-2022 क्वालीफायर्स से पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफउज्बेकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी.

Football
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:08 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:12 PM IST

नई दिल्ली : भारत की महिला फुटबॉल टीम एएफसी विमेंस एशियन कप-2022 क्वालीफायर्स से पहले उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान में ये जानकारी दी.

भारतीय टीम ने हाल में हुए कोटिफ कप में तीसरा स्थान हासिल किया था. टीम 29 अगस्त और दो सितंबर को ताशकंद के यक्कासरी स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

फीफा रैंकिंग में भी भारत की टीम छह स्थानों की छलांग के साथ 57वें स्थान पर पहुंची थी. आगामी मैचों के लिए 29 सदस्यीय टीम यहां शिविर में प्रशिक्षण लेगी.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

शिविर के लिए 29 खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर : एम.लिनथोइगम्बी देवी, अदिति चौहान, सोमिया नारायणसामी, अर्चना ए, ई.पंथोई चानू.

डिफेंडर्स : आशालता देवी, स्वीटी देवी, जाबामणि टुडू, मिशेल एम.कास्तान्हा, वाई.पप्की देवी, श्रुति केरामल, समिक्षा, ए.कोमल कुमारी.

मिडफील्डर्स : संगीता बसफोर, संजू यादव, इंदुमति, रंजना चानू, मनीषा, रितु रानी, रतनबाला देवी, ग्रेस एच. लालमपारी.

फॉरवर्ड : अंजू तमांग, बाला देवी, दांगमेई ग्रेस, अनुष्का सैमुअल, रेणु, दया देवी, रोजा देवी, संध्या रंगनाथन.

नई दिल्ली : भारत की महिला फुटबॉल टीम एएफसी विमेंस एशियन कप-2022 क्वालीफायर्स से पहले उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान में ये जानकारी दी.

भारतीय टीम ने हाल में हुए कोटिफ कप में तीसरा स्थान हासिल किया था. टीम 29 अगस्त और दो सितंबर को ताशकंद के यक्कासरी स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

फीफा रैंकिंग में भी भारत की टीम छह स्थानों की छलांग के साथ 57वें स्थान पर पहुंची थी. आगामी मैचों के लिए 29 सदस्यीय टीम यहां शिविर में प्रशिक्षण लेगी.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

शिविर के लिए 29 खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर : एम.लिनथोइगम्बी देवी, अदिति चौहान, सोमिया नारायणसामी, अर्चना ए, ई.पंथोई चानू.

डिफेंडर्स : आशालता देवी, स्वीटी देवी, जाबामणि टुडू, मिशेल एम.कास्तान्हा, वाई.पप्की देवी, श्रुति केरामल, समिक्षा, ए.कोमल कुमारी.

मिडफील्डर्स : संगीता बसफोर, संजू यादव, इंदुमति, रंजना चानू, मनीषा, रितु रानी, रतनबाला देवी, ग्रेस एच. लालमपारी.

फॉरवर्ड : अंजू तमांग, बाला देवी, दांगमेई ग्रेस, अनुष्का सैमुअल, रेणु, दया देवी, रोजा देवी, संध्या रंगनाथन.

Intro:Body:



नई दिल्ली : भारत की महिला फुटबॉल टीम एएफसी वुमेंस एशियन कप-2022 क्वालीफायर्स से पहले उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान में ये जानकारी दी.



भारतीय टीम ने हाल में हुए कोटिफ कप में तीसरा स्थान हासिल किया था. टीम 29 अगस्त और दो सितंबर को ताशकंद के यक्कासरी स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.



फीफा रैंकिंग में भी भारत की टीम छह स्थानों की छलांग के साथ 57वें स्थान पर पहुंची थी. आगामी मैचों के लिए 29 सदस्यीय टीम यहां शिविर में प्रशिक्षण लेगी.



शिविर के लिए 29 खिलाड़ियों की सूची:



गोलकीपर : एम.लिनथोइगम्बी देवी, अदिति चौहान, सोमिया नारायणसामी, अर्चना ए, ई.पंथोई चानू.



डिफेंडर्स : आशालता देवी, स्वीटी देवी, जाबामणि टुडू, मिशेल एम.कास्तान्हा, वाई.पप्की देवी, श्रुति केरामल, समिक्षा, ए.कोमल कुमारी.



मिडफील्डर्स : संगीता बसफोर, संजू यादव, इंदुमति, रंजना चानू, मनीषा, रितु रानी, रतनबाला देवी, ग्रेस एच. लालमपारी.



फॉरवर्ड : अंजू तमांग, बाला देवी, दांगमेई ग्रेस, अनुष्का सैमुअल, रेणु, दया देवी, रोजा देवी, संध्या रंगनाथन.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.