मुंबई: आईएसएल का सातवां सत्र शनिवार को गोवा के मडगांव में एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के मैच के साथ संपन्न हुआ.
भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ''आईएसएल ने दुनिया को दिखाया कि भारत सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी लंबे प्रारूप के खेल आयोजनों की मेजबानी कर सकता है. इससे भारत में कई अन्य खेलों को अपना कैलेंडर (कार्यक्रम) शुरू करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए.''
उन्होंने आईएसएल की सफलता को भारतीय खेल उद्योग के लिए एक नया स्तर करार देते हुए इसकी तारीफ की.
कोरोना वायरस महामारी के बीच आईएसएल के आयोजक 'फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल)' ने भारत में पहला बड़े खेलों का आयोजन कड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया. एफएसडीएल ने इस सत्र के लिए गोवा के 14 होटलों में 18 बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) स्थापित किए थे. जिसमें 1600 लोगों के रहने की सुविधा थी. इस दौरान लगभग 70000 आरटी-पीसीआर जांच की गई.