ETV Bharat / sports

चेन्नईयिन एफसी ने जैरी लालरिनजुआला का अनुबंध बढ़ाया - इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)

मिजोरम के प्रतिभावान लैफ्ट बैक जैरी लालरिनजुआला ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफसी के साथ अपने अनुबंध को बढ़ाते हुए कई साल का नया करार किया है.

Jerry Lalrinzuala
Jerry Lalrinzuala
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:32 PM IST

चेन्नई : जैरी लालरिनजुआला ने चेन्नईयिन एफसी की ओर से 65 मैच खेले हैं और 2017-18 में टीम को आईएसएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जैरी तब सत्र में एक मैच को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे.

Jerry Lalrinzuala
जैरी लालरिनजुआला

प्रेस विज्ञप्ति में भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैरी के हवाले से कहा गया, ''पिछले सत्र में चेन्नईयिन की ओर से एक और यादगार सत्र के बाद अनुबंध बढ़ाने की मुझे काफी खुशी है. क्लब के साथ मेरी यात्रा सीखने के लिहाज से अब तक शानदार रही, क्लब से जुड़े लोगों ने इतने वर्षों में मेरे वो फुटबॉलर बनने में मदद की जो मैं आज हूं.''

उन्होंने कहा, ''मैं एक बार फिर चेन्नईयिन की जर्सी पहनने का इंतजार नहीं कर सकता और अपने जुनूनी समर्थकों के लिए खेलने को तैयार हूं.'' चेन्नईयिन एफसी की सह-मालिक वीता दानी ने कहा, ''जेरी एक शानदार प्रतिभा है. हमने जो प्रगति की है, उसे देखते हुए हमें गर्व है कि हमारी हालिया सफलता का एक महत्वपूर्ण घटक रहा है और हम उसे और विकसित करने और क्लब की महत्वाकांक्षाओं में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं."

चेन्नई : जैरी लालरिनजुआला ने चेन्नईयिन एफसी की ओर से 65 मैच खेले हैं और 2017-18 में टीम को आईएसएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जैरी तब सत्र में एक मैच को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे.

Jerry Lalrinzuala
जैरी लालरिनजुआला

प्रेस विज्ञप्ति में भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैरी के हवाले से कहा गया, ''पिछले सत्र में चेन्नईयिन की ओर से एक और यादगार सत्र के बाद अनुबंध बढ़ाने की मुझे काफी खुशी है. क्लब के साथ मेरी यात्रा सीखने के लिहाज से अब तक शानदार रही, क्लब से जुड़े लोगों ने इतने वर्षों में मेरे वो फुटबॉलर बनने में मदद की जो मैं आज हूं.''

उन्होंने कहा, ''मैं एक बार फिर चेन्नईयिन की जर्सी पहनने का इंतजार नहीं कर सकता और अपने जुनूनी समर्थकों के लिए खेलने को तैयार हूं.'' चेन्नईयिन एफसी की सह-मालिक वीता दानी ने कहा, ''जेरी एक शानदार प्रतिभा है. हमने जो प्रगति की है, उसे देखते हुए हमें गर्व है कि हमारी हालिया सफलता का एक महत्वपूर्ण घटक रहा है और हम उसे और विकसित करने और क्लब की महत्वाकांक्षाओं में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.