ETV Bharat / sports

टीम इंडिया कैंप में भाग लेने के लिए जाएगी दुबई, सुनील छेत्री नही होंगे शिविर का हिस्सा - Sunil Chhetri latest news

भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में फीफा विश्व कप क्वॉलीफायर्स में खेला था.

Indian football team
Indian football team
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 11:07 AM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 की चपेट में आए कप्तान सुनील छेत्री के बिना 27 सदस्यीय भारतीय टीम ओमान और यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले दुबई में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार के यहां से रवाना होगी.

ओमान के खिलाफ यह मुकाबला 25 जबकि यूएई के खिलाफ 29 मार्च को होगा. दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में फीफा विश्व कप क्वॉलीफायर्स में खेला था.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले छेत्री टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो पिछले सप्ताह कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. ये 36 साल का खिलाड़ी अभी बीमारी से उबर रहा है और पृथकवास में है.

टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, "यह राहत की बात है कि हम सभी एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं."

उन्होंने कहा, "टीम में कई नये चेहरे हैं और यह उन सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है. सिर्फ उनके लिये ही नहीं बल्कि शिविर में शामिल सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है. हमें यह परखने की जरूरत है कि वे परिस्थितियों का कैसे समाना करते हैं और उनके साथ हमारा भविष्य कितना उज्ज्वल है."

कोच ने कहा कि ब्रैंडन फर्नांडिस, राहुल भेके, सहल अब्दुल समद और आशीष राय चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वे चोट से उबर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- COVID-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए विंडीज के पूर्व क्रिकेटरों ने मोदी का अदा किया शुक्रिया

टीम :

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, सुभाशिष रॉय चौधरी, धीरज सिंह.

रक्षा पंक्ति: आशुतोष मेहता, आकाश मिश्रा, प्रीतम कोतल, संदेश झिंगन, चिंग्लेनसाना सिंह, आदिल खान, मंदार राव देसाई, मशूर शरीफ.

मध्य पंक्ति: रोलिन बोर्जेस, लालेंगमाविया, जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, बिपिन सिंह, यासिर मोहम्मद, सुरेश सिंह, हालिचन नारजरी, लालिआंजुआला छांगते, आशिक कुरुनियान.

अग्रिम पंक्ति: मनवीर सिंह, इशन पंडिता, हितेश शर्मा, लिस्टॉन कोलको.

नई दिल्ली : कोविड-19 की चपेट में आए कप्तान सुनील छेत्री के बिना 27 सदस्यीय भारतीय टीम ओमान और यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले दुबई में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार के यहां से रवाना होगी.

ओमान के खिलाफ यह मुकाबला 25 जबकि यूएई के खिलाफ 29 मार्च को होगा. दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में फीफा विश्व कप क्वॉलीफायर्स में खेला था.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले छेत्री टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो पिछले सप्ताह कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. ये 36 साल का खिलाड़ी अभी बीमारी से उबर रहा है और पृथकवास में है.

टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, "यह राहत की बात है कि हम सभी एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं."

उन्होंने कहा, "टीम में कई नये चेहरे हैं और यह उन सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है. सिर्फ उनके लिये ही नहीं बल्कि शिविर में शामिल सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है. हमें यह परखने की जरूरत है कि वे परिस्थितियों का कैसे समाना करते हैं और उनके साथ हमारा भविष्य कितना उज्ज्वल है."

कोच ने कहा कि ब्रैंडन फर्नांडिस, राहुल भेके, सहल अब्दुल समद और आशीष राय चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वे चोट से उबर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- COVID-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए विंडीज के पूर्व क्रिकेटरों ने मोदी का अदा किया शुक्रिया

टीम :

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, सुभाशिष रॉय चौधरी, धीरज सिंह.

रक्षा पंक्ति: आशुतोष मेहता, आकाश मिश्रा, प्रीतम कोतल, संदेश झिंगन, चिंग्लेनसाना सिंह, आदिल खान, मंदार राव देसाई, मशूर शरीफ.

मध्य पंक्ति: रोलिन बोर्जेस, लालेंगमाविया, जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, बिपिन सिंह, यासिर मोहम्मद, सुरेश सिंह, हालिचन नारजरी, लालिआंजुआला छांगते, आशिक कुरुनियान.

अग्रिम पंक्ति: मनवीर सिंह, इशन पंडिता, हितेश शर्मा, लिस्टॉन कोलको.

Last Updated : Mar 15, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.