ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने श्रीलंका को 6-0 से दी करारी शिकस्त - FOOTBALL NEWS

दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने श्रीलंका को 6-0 से मात दी है. गत चैंपियन भारत ने पिछले मैच में मालदीव को 5-0 से हराया था.

INDIA
INDIA
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 5:03 PM IST

पोखरा : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फिर से दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में गुरुवार को यहां श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी लगातार दूसरी जीत है.

संध्या रंगनाथन (दसवें और 25वें मिनट) और रतनबाला देवी (18वें और 88वें मिनट) ने दो दो गोल दागे जबकि डांगमेई ग्रेस (सातवें) और बाला देवी (90+1) ने एक एक गोल किया.

मौजूदा चैंपियन भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से हराया था. भारत ने सातवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया था जबकि रंजना चानू का क्रास डांगमेई ग्रेस के पास पहुंचा जिन्होंने गोल करने में गलती नहीं की.

मैच के दौरान भारत और श्रीलंका टीम की खिलाड़ी
मैच के दौरान भारत और श्रीलंका टीम की खिलाड़ी
इसके बाद संध्या ने रतनबाला के सहयोग से गोल किया जबकि 18वें मिनट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छे तालमेल से भारत ने बढ़त 3-0 कर दी.

ये भी पढ़े- ISL-6: सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेंगे मुंबई और केरला

रतनबाला के नाम पर एक और गोल दर्ज हो जाता लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गया जो ग्रेस के पास पहुंचा.

उन्होंने गेंद संध्या की तरफ बढ़ायी जो गोल करने में सफल रही. भारतीय टीम ने मैच पर इसके बाद भी नियंत्रण बनाये रखा तथा दूसरे हाफ में भी श्रीलंका को दबाव में रखा. मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले स्थानापन्न मनीषा की मदद से रतनबाला ने अपना दूसरा गोल किया.

आखिरी दस टीम में मैदान पर उतरने वाली लिनथोइनगांबी की मदद से बाला देवी ने इंजुरी टाइम में भारत की तरफ से छठा गोल किया.

पोखरा : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फिर से दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में गुरुवार को यहां श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी लगातार दूसरी जीत है.

संध्या रंगनाथन (दसवें और 25वें मिनट) और रतनबाला देवी (18वें और 88वें मिनट) ने दो दो गोल दागे जबकि डांगमेई ग्रेस (सातवें) और बाला देवी (90+1) ने एक एक गोल किया.

मौजूदा चैंपियन भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से हराया था. भारत ने सातवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया था जबकि रंजना चानू का क्रास डांगमेई ग्रेस के पास पहुंचा जिन्होंने गोल करने में गलती नहीं की.

मैच के दौरान भारत और श्रीलंका टीम की खिलाड़ी
मैच के दौरान भारत और श्रीलंका टीम की खिलाड़ी
इसके बाद संध्या ने रतनबाला के सहयोग से गोल किया जबकि 18वें मिनट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छे तालमेल से भारत ने बढ़त 3-0 कर दी.

ये भी पढ़े- ISL-6: सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेंगे मुंबई और केरला

रतनबाला के नाम पर एक और गोल दर्ज हो जाता लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गया जो ग्रेस के पास पहुंचा.

उन्होंने गेंद संध्या की तरफ बढ़ायी जो गोल करने में सफल रही. भारतीय टीम ने मैच पर इसके बाद भी नियंत्रण बनाये रखा तथा दूसरे हाफ में भी श्रीलंका को दबाव में रखा. मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले स्थानापन्न मनीषा की मदद से रतनबाला ने अपना दूसरा गोल किया.

आखिरी दस टीम में मैदान पर उतरने वाली लिनथोइनगांबी की मदद से बाला देवी ने इंजुरी टाइम में भारत की तरफ से छठा गोल किया.

Intro:Body:

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने श्रीलंका को 6-0 से दी करारी शिकस्त



 





दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने श्रीलंका को 6-0 से मात दी है. गत चैंपियन भारत ने पिछले मैच में मालदीव को 5-0 से हराया था.





पोखरा : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फिर से दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में गुरुवार को यहां श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी लगातार दूसरी जीत है.

संध्या रंगनाथन (दसवें और 25वें मिनट) और रतनबाला देवी (18वें और 88वें मिनट) ने दो दो गोल दागे जबकि डांगमेई ग्रेस (सातवें) और बाला देवी (90+1) ने एक एक गोल किया.

मौजूदा चैंपियन भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से हराया था. भारत ने सातवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया था जबकि रंजना चानू का क्रास डांगमेई ग्रेस के पास पहुंचा जिन्होंने गोल करने में गलती नहीं की.

इसके बाद संध्या ने रतनबाला के सहयोग से गोल किया जबकि 18वें मिनट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छे तालमेल से भारत ने बढ़त 3-0 कर दी.

रतनबाला के नाम पर एक और गोल दर्ज हो जाता लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गया जो ग्रेस के पास पहुंचा.

उन्होंने गेंद संध्या की तरफ बढ़ायी जो गोल करने में सफल रही. भारतीय टीम ने मैच पर इसके बाद भी नियंत्रण बनाये रखा तथा दूसरे हाफ में भी श्रीलंका को दबाव में रखा. मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले स्थानापन्न मनीषा की मदद से रतनबाला ने अपना दूसरा गोल किया.

आखिरी दस टीम में मैदान पर उतरने वाली लिनथोइनगांबी की मदद से बाला देवी ने इंजुरी टाइम में भारत की तरफ से छठा गोल किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.