ETV Bharat / sports

दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

दिग्गज भारतीय फुटबॉलर पीके बनर्जी ने कोलकाता में अंतिम सांस ली. वे दो मार्च से अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थे.

पीके बनर्जी
पीके बनर्जी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 2:48 PM IST

कोलकाता: भारत के महान फुटबॉलर पी के बनर्जी का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. बनर्जी के परिवार में उनकी बेटी पाउला और पूर्णा हैं जो नामचीन शिक्षाविद् हैं. उनके छोटा भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से सांसद है.

पीके बनर्जी
पीके बनर्जी के साथ पूर्व खेल मंत्री विक्रम राठौड़

एशियाई खेल 1962 के स्वर्ण पदक विजेता बनर्जी भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साक्षी रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से निमोनिया के कारण श्वास की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें पार्किंसन, दिल की बीमारी और डिम्नेशिया भी था. वह दो मार्च से अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थे. उन्होंने रात 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली.

23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी के बाहरी इलाके स्थित मोयनागुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए. उन्होंने भारत के लिए 84 मैच खेलकर 65 गोल किए.

पीके बनर्जी की उपलब्धियां
पीके बनर्जी की उपलब्धियां

जकार्ता एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाले बनर्जी ने 1960 रोम ओलंपिक में भारत की कप्तानी की और फ्रांस के खिलाफ एक एक से ड्रॉ रहे मैच में बराबरी का गोल किया.

पीके बनर्जी
पीके बनर्जी

इससे पहले वह 1956 की मेलबर्न ओलंपिक टीम में भी थे और क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 4-2 से मिली जीत में अ हम भूमिका निभाई. फीफा ने उन्हें 2004 में शताब्दी आर्डर आफ मेरिट प्रदान किया था.

कोलकाता: भारत के महान फुटबॉलर पी के बनर्जी का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. बनर्जी के परिवार में उनकी बेटी पाउला और पूर्णा हैं जो नामचीन शिक्षाविद् हैं. उनके छोटा भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से सांसद है.

पीके बनर्जी
पीके बनर्जी के साथ पूर्व खेल मंत्री विक्रम राठौड़

एशियाई खेल 1962 के स्वर्ण पदक विजेता बनर्जी भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साक्षी रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से निमोनिया के कारण श्वास की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें पार्किंसन, दिल की बीमारी और डिम्नेशिया भी था. वह दो मार्च से अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थे. उन्होंने रात 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली.

23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी के बाहरी इलाके स्थित मोयनागुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए. उन्होंने भारत के लिए 84 मैच खेलकर 65 गोल किए.

पीके बनर्जी की उपलब्धियां
पीके बनर्जी की उपलब्धियां

जकार्ता एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाले बनर्जी ने 1960 रोम ओलंपिक में भारत की कप्तानी की और फ्रांस के खिलाफ एक एक से ड्रॉ रहे मैच में बराबरी का गोल किया.

पीके बनर्जी
पीके बनर्जी

इससे पहले वह 1956 की मेलबर्न ओलंपिक टीम में भी थे और क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 4-2 से मिली जीत में अ हम भूमिका निभाई. फीफा ने उन्हें 2004 में शताब्दी आर्डर आफ मेरिट प्रदान किया था.

Last Updated : Mar 20, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.