नई दिल्ली: भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने तुर्की के तुर्कलर में बुधवार को खेले गए दूसरे दोस्ताना मैच में रोमानिया को 1-0 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में प्रियंग्का देवी ने 29वें मिनट में पेनाल्टी पर एकमात्र गोल किया.
भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने मुकाबले की शुरुआत से ही दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया था. पिछले मैच में भारत के लिए तीसरा गोल करने वाले सुमाति कुमारी 12वें मिनट गोल करने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह शॉट ऑफसाइड चला गया.
इसके दो मिनट बाद सुनीता मुंडा का शॉट रोमानिया की गोलकीपर ने रोक लिया. भारत के पास 28वें मिनट में गोल करने का मौका था, लेकिन निर्मला देवी गोलकीपर को भेद नहीं पाई.
भारतीय टीम ने इसके एक मिनट बाद ही प्रियांगका द्वारा 12 गज की दूरी से किए गए गोल की मदद से मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा.
भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना आक्रमण जारी रखा. इस बीच उसे 58वें और 70वें मिनट में गोल करने के मौके मिले टीम इसे भुना नहीं पाई और उसने एक गोल से मैच जीत लिया.
बता दें कि मारियाम्मल बालामुरुगन के दो गोल के दम पर भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने पहले मैत्री मैच में रोमानिया को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया था.
भारतीय टीम की ओर से बालामुरुगन (40वें, 57वें मिनट) ने और सुमति कुमारी (63वें मिनट) ने गोल किए.
रोमानिया के लिए बोरोडी एडिना (45वें,83वें मिनट) ने दो गोल और मिरिया रोक्साना (78वें मिनट) ने एक गोल किया.