ETV Bharat / sports

FIFA Rankings: भारत 108वें नंबर पर, साल भर में 11 पायदान नीचे खिसका - फीफा

साल 2019 की आखिरी फीफा रैंकिंग में बेल्जियम टॉप पर बनी हुई है, वहीं विश्व चैंपयिन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर काबिज है.

FIFA
FIFA
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की गुरुवार को जारी साल की आखिरी फीफा रैंकिंग में 108वें नंबर पर बनी हुई है. हालांकि भारतीय टीम पूरे वर्ष भर में 11 पायदान नीचे खिसकी. भारत के 1187 अंक हैं और वो एशियाई देशों में 19वें स्थान पर हैं.

जापान इस सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन ओवरऑल रैकिंग में वो 28वें स्थान पर है. पिछले साल दिसंबर में फीफा रैंकिंग में भारत 97वें स्थान पर था. इस साल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 101 थी जो उसने अप्रैल और जून में हासिल की थी.

ट्वीट
ट्वीट

एशियाई रैंकिंग में जापान के बाद ईरान (33), कोरिया (40), ऑस्ट्रेलिया (42) और महाद्वीपीय चैंपियन कतर (55) का नंबर आता है. विश्व कप 2018 की सेमीफाइनलिस्ट बेल्जियम लगातार दूसरे साल के आखिर में शीर्ष पर रहा. उसकी टीम 2015 और 2018 के आखिर में भी शीर्ष पर रही थी.

विश्व चैंपयिन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चौथे और उरूग्वे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इनके बाद क्रोएशिया, पुर्तगाल, स्पेन, अर्जेंटीना और कोलंबिया का नंबर आता है.

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की गुरुवार को जारी साल की आखिरी फीफा रैंकिंग में 108वें नंबर पर बनी हुई है. हालांकि भारतीय टीम पूरे वर्ष भर में 11 पायदान नीचे खिसकी. भारत के 1187 अंक हैं और वो एशियाई देशों में 19वें स्थान पर हैं.

जापान इस सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन ओवरऑल रैकिंग में वो 28वें स्थान पर है. पिछले साल दिसंबर में फीफा रैंकिंग में भारत 97वें स्थान पर था. इस साल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 101 थी जो उसने अप्रैल और जून में हासिल की थी.

ट्वीट
ट्वीट

एशियाई रैंकिंग में जापान के बाद ईरान (33), कोरिया (40), ऑस्ट्रेलिया (42) और महाद्वीपीय चैंपियन कतर (55) का नंबर आता है. विश्व कप 2018 की सेमीफाइनलिस्ट बेल्जियम लगातार दूसरे साल के आखिर में शीर्ष पर रहा. उसकी टीम 2015 और 2018 के आखिर में भी शीर्ष पर रही थी.

विश्व चैंपयिन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चौथे और उरूग्वे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इनके बाद क्रोएशिया, पुर्तगाल, स्पेन, अर्जेंटीना और कोलंबिया का नंबर आता है.

Intro:Body:

भारत 108वें नंबर पर, फीफा रैंकिंग में साल भर में 11 पायदान नीचे खिसका



 



साल 2019 की आखिरी फीफा रैंकिंग में बेल्जियम टॉप पर बनी हुई है, वहीं विश्व चैंपयिन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर काबिज है.



नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की गुरुवार को जारी साल की आखिरी फीफा रैंकिंग में 108वें नंबर पर बनी हुई है. हालांकि भारतीय टीम पूरे वर्ष भर में 11 पायदान नीचे खिसकी. भारत के 1187 अंक हैं और वो एशियाई देशों में 19वें स्थान पर हैं.



जापान इस सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन ओवरऑल रैकिंग में वो 28वें स्थान पर है. पिछले साल दिसंबर में फीफा रैंकिंग में भारत 97वें स्थान पर था. इस साल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 101 थी जो उसने अप्रैल और जून में हासिल की थी.



एशियाई रैंकिंग में जापान के बाद ईरान (33), कोरिया (40), ऑस्ट्रेलिया (42) और महाद्वीपीय चैंपियन कतर (55) का नंबर आता है. विश्व कप 2018 की सेमीफाइनलिस्ट बेल्जियम लगातार दूसरे साल के आखिर में शीर्ष पर रहा. उसकी टीम 2015 और 2018 के आखिर में भी शीर्ष पर रही थी.



विश्व चैंपयिन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चौथे और उरूग्वे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इनके बाद क्रोएशिया, पुर्तगाल, स्पेन, अर्जेंटीना और कोलंबिया का नंबर आता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.