काठमांडू: भारतीय फुटबॉल टीम ने यहां एपीएफ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए अंडर-18 सैफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला है. भारत को अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेलना है. श्रीलंका को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 0-3 से मात खानी पड़ी थी.
भारत के लिए हालांकि मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गोलकीपर प्रभूसुकन सिंह को नौवें मिनट में चोट लग गई. भारत को यहां मजबूरन एक बदलाव करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम लगातार आक्रमण कर रही थी और उसका डिफेंस भी मजबूत था.
भारत ने किसी तरह 36वें मिनट में एक मौका बनाया. सुमित राठी ने हैडर के जरिए गोल करने की कोशिश की लेकिन गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से बाहर चली गई.
भारत ने दूसरे हाफ में गेंद को अधिकतर समय अपने पास रखा. बावजूद इसके वो मौके बनने में सफल नहीं हो पाई. उसके पास हालांकि कुछ हाफ चांसेस आए थे लेकिन 10 खिलाड़ियों से खेल रही बांग्लादेश ने अपने डिफेंस में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी.