मांडले: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एफसी ओलम्पिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में जीत के साथ शुरुआत करते हुए पहले मैच में इंडोनेशिया को 2-0 से शिकस्त दी.
भारत के लिए इस अहम मुकाबले में दांगमेई ग्रेस ने दोनों गोल किए.
इंडोनेशिया को लगातार तीसरी बार हराया
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुसार, इंडोनेशिया के खिलाफ भारत की यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले, भारतीय टीम ने दो दोस्ताना मुकाबलों में इंडोनेशिया को 3-0 और 2-0 से पराजित किया था.
भारत ने मुकाबले की शुरुआत से ही मेजबान टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा.17वें मिनट में मेहमान टीम को कॉर्नर मिला, लेकिन इंदुमति काथरीसन गेंद को गोल में डालने से चूक गई. इसके 10 मिनट बाद, भारत को बेहतरीन मौका मिला और इस बार ग्रेस ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने 18 गज के बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
पहला हाफ समाप्त होने तक भारत ने गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और इंडोनेशियाको बराबरी का गोल करने के अधिक मौका नहीं दिया. रतनबाला देवी ने 57वें मिनट में मेजबान टीम के गोल पर बेहतरीन शॉट लिया। भारत दूसरे हाफ में भी अच्छे फॉर्म में नजर आई.
ग्रेस ने 67वें मिनट में एक बार फिर मौके का लाभ उठाया और बॉक्स के अंदर से मुकाबले का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.
भारत प्रतियोगिता में अगला मुकाबला शनिवार को नेपाल से खेलेगा.