ETV Bharat / sports

मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं : रूनी - इंग्लैंड

इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले वायने रूनी ने कहा है कि वह 'नैचुरल फिनिशर' नहीं हैं.

England, Manchester United's, goalscorer Wayne Rooney
England, Manchester United's, goalscorer Wayne Rooney
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:14 AM IST

लंदन : स्टार स्ट्राइकर वायने रूनी ने युनाइटेड में रहते हुए 253 गोल किए और सर बॉबी चाल्र्टन का रिकार्ड तोड़ा. इंग्लैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने 53 गोल किए.

मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं

Wayne Rooney
वायने रूनी

एक समाचार एजेंसी ने रूनी के हवाले से लिखा है, "ये आपको हैरान कर सकता है लेकिन मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं. मैं कभी गैरी लिनेकर और रुड वान निस्टेलरू नहीं रहा."

उन्होंने कहा, "मैं मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी हूं, लेकिन मुझसे भी बेहतर नौ नंबर पहनने वाले खिलाड़ी हैं." मैंने मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड की तरफ से गोल करने का रिकॉर्ड बनाया लेकिन नौ नंबर की जर्सी पहनने वाले मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं.

मैं ज्यादा गोल कर सकता था

Wayne Rooney
वायने रूनी

रूनी ने कहा, "मैं युनाइटेड के लिए 13 साल खेला और इंग्लैंड के लिए 15 साल. मेरे पास यह रिकार्ड तोड़ने का मौका था. पीछे देखता हूं तो लगता कि मैं ज्यादा गोल कर सकता था."

रूनी ने हाल ही में यह भी कहा कि उनका लोएस्ट प्वाइंट 2006 विश्व कप क्वार्टर फाइनल गेम में पुर्तगाल के खिलाफ आया था, जहां उन्हें बाहर भेज दिया गया था.

लंदन : स्टार स्ट्राइकर वायने रूनी ने युनाइटेड में रहते हुए 253 गोल किए और सर बॉबी चाल्र्टन का रिकार्ड तोड़ा. इंग्लैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने 53 गोल किए.

मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं

Wayne Rooney
वायने रूनी

एक समाचार एजेंसी ने रूनी के हवाले से लिखा है, "ये आपको हैरान कर सकता है लेकिन मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं. मैं कभी गैरी लिनेकर और रुड वान निस्टेलरू नहीं रहा."

उन्होंने कहा, "मैं मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी हूं, लेकिन मुझसे भी बेहतर नौ नंबर पहनने वाले खिलाड़ी हैं." मैंने मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड की तरफ से गोल करने का रिकॉर्ड बनाया लेकिन नौ नंबर की जर्सी पहनने वाले मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं.

मैं ज्यादा गोल कर सकता था

Wayne Rooney
वायने रूनी

रूनी ने कहा, "मैं युनाइटेड के लिए 13 साल खेला और इंग्लैंड के लिए 15 साल. मेरे पास यह रिकार्ड तोड़ने का मौका था. पीछे देखता हूं तो लगता कि मैं ज्यादा गोल कर सकता था."

रूनी ने हाल ही में यह भी कहा कि उनका लोएस्ट प्वाइंट 2006 विश्व कप क्वार्टर फाइनल गेम में पुर्तगाल के खिलाफ आया था, जहां उन्हें बाहर भेज दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.