ETV Bharat / sports

आक्रामक फुटबॉल पसंद है, लेकिन संतुलन बनाना होगा : लोबेरा

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:44 PM IST

लोबेरा ने शुक्रवार से शुरू होने वाली ISL से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बतौर कोच मैं फुटबॉल और समर्थकों दोनों का ख्याल रखना चाहता हूं. उन्हें 90 मिनट के मैच के दौरान आनंद लेना चाहिए इसलिए आक्रामक फुटबॉल खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण है."

If we want to play Attacking then we have to maintain the balance says Lobera
If we want to play Attacking then we have to maintain the balance says Lobera

नई दिल्ली: मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा आक्रामक फुटबॉल की वकालत करते हैं लेकिन वो चाहते हैं कि आगामी इंडियन सुपर लीग (ISL) में उनकी टीम आक्रामक और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाए.

ये भी पढ़े: मुंबई सिटी के फुटबॉलरों ने स्पेशल एथलीटों के साथ मनाया चिल्ड्रेंस डे

लोबेरा ने शुक्रवार से शुरू होने वाली ISL से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बतौर कोच मैं फुटबॉल और समर्थकों दोनों का ख्याल रखना चाहता हूं. उन्हें 90 मिनट के मैच के दौरान आनंद लेना चाहिए इसलिए आक्रामक फुटबॉल खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण है."

ये भी पढ़े: AIFF ने देश के शीर्ष रेफरियों के लिए नियुक्त किए विशेषज्ञ कोच

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से हमें संतुलन की जरूरत है. फुटबॉल में केवल आक्रमण करना ही संभव नहीं है. आपको आक्रमण और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाना होगा. मुंबई सिटी के लिए हमारे खेलने की शैली बहुत महत्वपूर्ण है. ये सिर्फ जीत हासिल की बात नहीं है बल्कि खूबसूरत फुटबॉल खेलकर जीत हासिल करना अहम है."

नई दिल्ली: मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा आक्रामक फुटबॉल की वकालत करते हैं लेकिन वो चाहते हैं कि आगामी इंडियन सुपर लीग (ISL) में उनकी टीम आक्रामक और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाए.

ये भी पढ़े: मुंबई सिटी के फुटबॉलरों ने स्पेशल एथलीटों के साथ मनाया चिल्ड्रेंस डे

लोबेरा ने शुक्रवार से शुरू होने वाली ISL से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बतौर कोच मैं फुटबॉल और समर्थकों दोनों का ख्याल रखना चाहता हूं. उन्हें 90 मिनट के मैच के दौरान आनंद लेना चाहिए इसलिए आक्रामक फुटबॉल खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण है."

ये भी पढ़े: AIFF ने देश के शीर्ष रेफरियों के लिए नियुक्त किए विशेषज्ञ कोच

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से हमें संतुलन की जरूरत है. फुटबॉल में केवल आक्रमण करना ही संभव नहीं है. आपको आक्रमण और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाना होगा. मुंबई सिटी के लिए हमारे खेलने की शैली बहुत महत्वपूर्ण है. ये सिर्फ जीत हासिल की बात नहीं है बल्कि खूबसूरत फुटबॉल खेलकर जीत हासिल करना अहम है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.