नई दिल्ली: आईलीग के आगामी सत्र की शुरुआत 26 दिसंबर को मणिपुर की ट्राउ एफसी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की डेवलपमेंट टीम इंडियन एरोज के बीच मुकाबले के साथ होगी.
मैचों का आयोजन तीन स्थलों- कोलकाता के मोहन बागान मैदान, कल्याणी स्टेडियम और नैहाटी स्टेडियम में होगा.
आंध्र प्रदेश की श्रीनिदी डेक्कन एफसी, राजस्थान यूनाईटेड एफसी और कोल्हापुर की केंकरे एफसी के रूप में इस सत्र में तीन नई टीम हिस्सा लेंगी जिससे कुल टीम की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उतारी शिखर धवन की नकल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
सभी खिलाड़ियों, रैफरी, अधिकारियों और वालंटियर को कोलकाता के चार अलग-अलग होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रखा गया है.
राजस्थान यूनाईटेड एफसी और केंकरे एफसी ने क्वालीफायर में पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए आईलीग में जगह बनाई है.
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार पहले चरण में सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ राउंड रोबिन प्रारूप में एक बार खेलेंगी. इसके बाद लीग के दूसरे चरण में इन्हें दो समूह में बांटा जाएगा. शीर्ष सात टीम ग्रुप ए में शामिल होंगी जबकि निचली छह टीम को ग्रुप बी में जगह मिलेगी.
प्रत्येक ग्रुप की टीम एक दूसरे के खिलाफ राउंड रोबिन प्रारूप में एक मैच खेलेगी. ग्रुप ए में शामिल टीम खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी जबकि ग्रुप बी की टीम में निचली लीग में खिसकने से बचने की जंग होगी.