ETV Bharat / sports

रियल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा - रियल कश्मीर

AIFF की अनुशासन समिति ने पूर्व के एक मैच में रेफरी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर राबर्टसन पर चार मैच का प्रतिबंध और दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था लेकिन अपीली समिति ने टीम के दूसरे प्लेऑफ से ठीक पहले इसे हटाने का फैसला किया.

I-League: Real Kashmir FC captain Mason Robertson's ban revoked
I-League: Real Kashmir FC captain Mason Robertson's ban revoked
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:44 PM IST

कोलकाता : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने रियल कश्मीर एफसी को बड़ी राहत देते हुए उसके सेंटर बैक मैसन राबर्टसन पर लगाया गया चार मैच का प्रतिबंध हटा दिया है.

ये भी पढ़े- ISL 7 : मुंबई सिटी ने बेहद रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में एफसी गोवा को 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई

AIFF की अनुशासन समिति ने पूर्व के एक मैच में रेफरी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर राबर्टसन पर चार मैच का प्रतिबंध और दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था लेकिन अपीली समिति ने टीम के दूसरे प्लेऑफ से ठीक पहले इसे हटाने का फैसला किया.

I-League: Real Kashmir FC captain Mason Robertson's ban revoked
रियल कश्मीर का खिलाड़ी एक मैच के दौरान

AIFF अपीली समिति ने कहा कि खिलाड़ी पर लगाए गए चार मैच के प्रतिबंध के फैसले में प्रमाणिकता का अभाव था और इसलिए उसे निरस्त किया गया.

मैसन और उनके पिता डेविड राबर्टसन (क्लब के मुख्य कोच) को चार फरवरी को इंडियन एरोज के खिलाफ खेले गए आई लीग मैच के दौरान रेफरी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने के कारण शनिवार को चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था और उन पर दो – दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.

ये भी पढ़े- 15 साल से जर्मनी फुटबॉल टीम के मैनेजर रहे होकिम लो देंगे इस्तीफा, जानिए वजह

अपीली समिति ने फैसले में कहा कि पिता-पुत्र के कथित अपराध को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता है और इनका आंकलन अलग अलग होना चाहिए.

कोलकाता : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने रियल कश्मीर एफसी को बड़ी राहत देते हुए उसके सेंटर बैक मैसन राबर्टसन पर लगाया गया चार मैच का प्रतिबंध हटा दिया है.

ये भी पढ़े- ISL 7 : मुंबई सिटी ने बेहद रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में एफसी गोवा को 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई

AIFF की अनुशासन समिति ने पूर्व के एक मैच में रेफरी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर राबर्टसन पर चार मैच का प्रतिबंध और दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था लेकिन अपीली समिति ने टीम के दूसरे प्लेऑफ से ठीक पहले इसे हटाने का फैसला किया.

I-League: Real Kashmir FC captain Mason Robertson's ban revoked
रियल कश्मीर का खिलाड़ी एक मैच के दौरान

AIFF अपीली समिति ने कहा कि खिलाड़ी पर लगाए गए चार मैच के प्रतिबंध के फैसले में प्रमाणिकता का अभाव था और इसलिए उसे निरस्त किया गया.

मैसन और उनके पिता डेविड राबर्टसन (क्लब के मुख्य कोच) को चार फरवरी को इंडियन एरोज के खिलाफ खेले गए आई लीग मैच के दौरान रेफरी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने के कारण शनिवार को चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था और उन पर दो – दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.

ये भी पढ़े- 15 साल से जर्मनी फुटबॉल टीम के मैनेजर रहे होकिम लो देंगे इस्तीफा, जानिए वजह

अपीली समिति ने फैसले में कहा कि पिता-पुत्र के कथित अपराध को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता है और इनका आंकलन अलग अलग होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.