नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने फैसला किया है कि आई-लीग के बाकी बचे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. AIFF ने एक बयान में कहा, "स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद AIFF ने आई-लीग 2019-20 संस्करण के बाकी बचे मैच बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला किया है."
AIFF ने बयान में आगे कहा, "टीम अधिकारियों, खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ, टीवी क्रू, मीडिया और जरूरी सुरक्षा स्टाफ के अलावा मैच के दिन और अभ्यास के दिन स्टेडियम के अंदर आने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी."
खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों से कहा है कि कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में कोई भी खेल टूर्नामेंट बिना दर्शकों के आयोजित किया जाए.
कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000+ लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.
इनमें से चीन में 3177 और इटली में 1016 मौतें हुई हैं.
भारत में 12 मार्च को एक मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.