ETV Bharat / sports

बिना दर्शकों के होंगे आई-लीग मैच : AIFF

खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों से कहा है कि कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में कोई भी खेल टूर्नामेंट बिना दर्शकों के आयोजित किया जाए.

AIFF
AIFF
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:19 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने फैसला किया है कि आई-लीग के बाकी बचे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. AIFF ने एक बयान में कहा, "स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद AIFF ने आई-लीग 2019-20 संस्करण के बाकी बचे मैच बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला किया है."

AIFF
AIFF का लोगो

AIFF ने बयान में आगे कहा, "टीम अधिकारियों, खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ, टीवी क्रू, मीडिया और जरूरी सुरक्षा स्टाफ के अलावा मैच के दिन और अभ्यास के दिन स्टेडियम के अंदर आने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी."

AIFF
आईलीग की टीम जश्न मनाती

खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों से कहा है कि कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में कोई भी खेल टूर्नामेंट बिना दर्शकों के आयोजित किया जाए.

AIFF
AIFF का बयान

कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000+ लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.

इनमें से चीन में 3177 और इटली में 1016 मौतें हुई हैं.

AIFF
आईलीग की टीम

भारत में 12 मार्च को एक मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने फैसला किया है कि आई-लीग के बाकी बचे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. AIFF ने एक बयान में कहा, "स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद AIFF ने आई-लीग 2019-20 संस्करण के बाकी बचे मैच बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला किया है."

AIFF
AIFF का लोगो

AIFF ने बयान में आगे कहा, "टीम अधिकारियों, खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ, टीवी क्रू, मीडिया और जरूरी सुरक्षा स्टाफ के अलावा मैच के दिन और अभ्यास के दिन स्टेडियम के अंदर आने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी."

AIFF
आईलीग की टीम जश्न मनाती

खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों से कहा है कि कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में कोई भी खेल टूर्नामेंट बिना दर्शकों के आयोजित किया जाए.

AIFF
AIFF का बयान

कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000+ लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.

इनमें से चीन में 3177 और इटली में 1016 मौतें हुई हैं.

AIFF
आईलीग की टीम

भारत में 12 मार्च को एक मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.