नई दिल्ली: इस सीजन में आई-लीग के सबसे नए क्लब के रूप में प्रवेश करने वाले श्रीनिदी डेक्कन एफसी को विशाखापत्तनम में लॉन्च किया गया. आंध्र प्रदेश के खेल मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव विशाखापत्तनम स्थित फुटबॉल क्लब के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि थे.
इस अवसर पर मेका वेंकट प्रताप अप्पा राव, विधायक-नुजविद, एआईएफएफ महासचिव कुशल दास, एआईएफएफ लीग के सीईओ सुनंदो धर और आईएएस राम मोहन राव भी उपस्थित थे.
आंध्र प्रदेश के खेल मंत्री एम श्रीनिवास राव ने श्रीनिदी डेक्कन एफसी को लॉन्च पर बधाई देते हुए कहा, विशाखापत्तनम में मानसिक और शारीरिक फिटनेस इतने बड़े पैमाने पर आ रही है। इस लॉन्च के लिए सबको बधाई.
ये भी पढ़ें- दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, हम आई-लीग में श्रीनिदी डेक्कन एफसी का स्वागत करते हैं, और विजाग की एक टीम को एलीट ग्रुप में देखना बहुत अच्छा है, जिसके पास सबसे अच्छी सुविधाएं होंगी.
श्रीनिदी को इस सीजन के अंत में आई-लीग 2021-22 में खेलने का पहला अनुभव होगा. आई-लीग का 2021-22 संस्करण दिसंबर में कोलकाता में शुरू होने वाला है.