ETV Bharat / sports

I-league: पुलवामा हमले के बाद श्रीनगर मैच विवाद की सुनवाई शुक्रवार को संभव

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है. मिनर्वा पंजाब ने अपनी याचिका में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ लीग समिति के उस फैसले को न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें उसने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद रियल कश्मीर के खिलाफ श्रीनगर में होने वाले मैच को स्थगित नहीं करने का फैसला किया था.

डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 10:52 PM IST

मिनर्वा पंजाब के वकील अभिमन्यु तिवारी और अमिताभ तिवारी की टीम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने एआईएफएफ की लीग समिति से रियल कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित करने का आग्रह किया है. मैच सोमवार को श्रीनगर में होने हैं.

  • The Delhi High Court on Friday (22nd) is likely to hear a plea by the Minerva Punjab FC challenging All India Football Federation's (AIFF) league committee decision not to postpone the I-League match against Real Kashmir FC - Outlookhttps://t.co/TR5LuJNhwx

    — MINERVA PUNJAB FC (@minervapunjabfc) February 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि मिनर्वा की आशंका सही साबित हुई और कश्मीर घाटी में अत्यंत अस्थिर स्थिति के मद्देनजर मैच को स्थगित करने से किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मिनर्वा ने अपनी याचिका में मैच के आयोजन स्थल को भी बदलने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया.

याचिका में कहा गया है, "खारिज होना, पूरी तरह से निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है. यह आई-लीग नियमों 2018-19 और फीफा सुरक्षा के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है."

मिनर्वा पंजाब के वकील अभिमन्यु तिवारी और अमिताभ तिवारी की टीम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने एआईएफएफ की लीग समिति से रियल कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित करने का आग्रह किया है. मैच सोमवार को श्रीनगर में होने हैं.

  • The Delhi High Court on Friday (22nd) is likely to hear a plea by the Minerva Punjab FC challenging All India Football Federation's (AIFF) league committee decision not to postpone the I-League match against Real Kashmir FC - Outlookhttps://t.co/TR5LuJNhwx

    — MINERVA PUNJAB FC (@minervapunjabfc) February 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि मिनर्वा की आशंका सही साबित हुई और कश्मीर घाटी में अत्यंत अस्थिर स्थिति के मद्देनजर मैच को स्थगित करने से किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मिनर्वा ने अपनी याचिका में मैच के आयोजन स्थल को भी बदलने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया.

याचिका में कहा गया है, "खारिज होना, पूरी तरह से निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है. यह आई-लीग नियमों 2018-19 और फीफा सुरक्षा के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है."

Intro:Body:



नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है. मिनर्वा पंजाब ने अपनी याचिका में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ लीग समिति के उस फैसले को न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें उसने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद रियल कश्मीर के खिलाफ श्रीनगर में होने वाले मैच को स्थगित नहीं करने का फैसला किया था.



मिनर्वा पंजाब के वकील अभिमन्यु तिवारी और अमिताभ तिवारी की टीम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने एआईएफएफ की लीग समिति से रियल कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित करने का आग्रह किया है. मैच सोमवार को श्रीनगर में होने हैं.



उन्होंने कहा कि मिनर्वा की आशंका सही साबित हुई और कश्मीर घाटी में अत्यंत अस्थिर स्थिति के मद्देनजर मैच को स्थगित करने से किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.



मिनर्वा ने अपनी याचिका में मैच के आयोजन स्थल को भी बदलने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया.



याचिका में कहा गया है, "खारिज होना, पूरी तरह से निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है. यह आई-लीग नियमों 2018-19 और फीफा सुरक्षा के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.