ETV Bharat / sports

I LEAGUE: गोकुलम एफसी ने डिफेंडर दीपक के साथ किया करार - Sports news

दो बार आई-लीग का खिताब जीतने वाला ये डिफेंडर मिनरवा पंजाब, मोहन बागान में भी खेल चुका है. इसके अलावा दीपक ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में एफसी पुणे सिटी का भी प्रतिनिधित्व किया है.

I league: Gokulam FC signs Defender Deepak Devrani
I league: Gokulam FC signs Defender Deepak Devrani
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:33 PM IST

कोझिकोड: गोकुलम एफसी ने I LEAGUE के आगामी सीजन के लिए डिफेंडर दीपक देवरानी को अपने साथ शामिल किया है. पिछले सीजन वो मणिपुर के फुटबॉल क्लब TRAU एफसी की टीम के अहम सदस्य रहे थे.

दो बार आई-लीग का खिताब जीतने वाला ये डिफेंडर मिनरवा पंजाब, मोहन बागान में भी खेल चुका है. इसके अलावा दीपक ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में एफसी पुणे सिटी का भी प्रतिनिधित्व किया है.

I league: Gokulam FC signs Defender Deepak Devrani
डिफेंडर दीपक

दीपक ने कहा, "गोकुलम एफसी के साथ मैं अपनी आई-लीग खिताब की हैट्रिक पूरी करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि हमारे पास जो टीम है वो ये कर सकती है. मैं इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत करूंगा और केरल के फुटबॉल प्रशंसकों को ट्रॉफी दिलाने की कोशिश करूंगा."

पुणे सिटी एफसी से लोन पर आने के बाद उन्होंने अपना पहला आई-लीग खिताब मोहन बागान के खिलाफ जीता था. मिनरवा पंजाब के साथ उनका सीजन शानदार रहा था और उन्होंने टीम को खिताब दिलाने मदद की थी. वो क्लब के लिए दो सीजनों में 25 मैच खेले थे.

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी अशोक कुमार ने कहा, "दीपक को अपनी टीम में शामिल कर हम काफी खुश हैं. वो काफी बहादुर डिफेंडर और अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो हमारी टीम में गहराई लेकर आएंगे और टीम के लिए काफी उपयोगी साबित रहेंगे."

कोझिकोड: गोकुलम एफसी ने I LEAGUE के आगामी सीजन के लिए डिफेंडर दीपक देवरानी को अपने साथ शामिल किया है. पिछले सीजन वो मणिपुर के फुटबॉल क्लब TRAU एफसी की टीम के अहम सदस्य रहे थे.

दो बार आई-लीग का खिताब जीतने वाला ये डिफेंडर मिनरवा पंजाब, मोहन बागान में भी खेल चुका है. इसके अलावा दीपक ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में एफसी पुणे सिटी का भी प्रतिनिधित्व किया है.

I league: Gokulam FC signs Defender Deepak Devrani
डिफेंडर दीपक

दीपक ने कहा, "गोकुलम एफसी के साथ मैं अपनी आई-लीग खिताब की हैट्रिक पूरी करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि हमारे पास जो टीम है वो ये कर सकती है. मैं इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत करूंगा और केरल के फुटबॉल प्रशंसकों को ट्रॉफी दिलाने की कोशिश करूंगा."

पुणे सिटी एफसी से लोन पर आने के बाद उन्होंने अपना पहला आई-लीग खिताब मोहन बागान के खिलाफ जीता था. मिनरवा पंजाब के साथ उनका सीजन शानदार रहा था और उन्होंने टीम को खिताब दिलाने मदद की थी. वो क्लब के लिए दो सीजनों में 25 मैच खेले थे.

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी अशोक कुमार ने कहा, "दीपक को अपनी टीम में शामिल कर हम काफी खुश हैं. वो काफी बहादुर डिफेंडर और अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो हमारी टीम में गहराई लेकर आएंगे और टीम के लिए काफी उपयोगी साबित रहेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.