ETV Bharat / sports

आई-लीग ने मेरे लिए सीढ़ी का काम किया : अमरजीत

फीफा अंडर-17 विश्व कप-2017 में भारत की कप्तानी करने वाले अमरजीत सिंह ने कहा है कि आई-लीग ने उनकी और अंडर-17 विश्व कप की पूरी टीम को बेहतर बनाने का काम किया है.

Amarjit Singh
Amarjit Singh
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 6:57 AM IST

नई दिल्ली : एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए अमरजीत ने आई-लीग को अपने करियर में सही पड़ाव बताया है. अमरजीत ने कहा, "विश्व कप के बाद, हमें एक टीम के तौर पर सुधार करने के लिए एक सीढ़ी दी गई. आई-लीग में कुछ सीजन खेलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इसके अनुभव ने मुझे फुटबॉलर के तौर पर सुधार करने में काफी मदद की."

उन्होंने कहा, "विश्व कप के बाद हमें पता चला की हम होरी आई-लीग में हिस्सा लेंगे. ये हमारे लिए बड़ी बात थी. शुरुआत में हम काफी डरे हुए थे क्योंकि वहां मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, नैरोका जैसी टीमें थीं. सभी के पास अच्छे विदेशी खिलाड़ी थे और हमें उनके खिलाफ खेलना था."

Amarjit Singh
अमरजीत सिंह

"लेकिन हम बेहद उत्साहित थे. हम समझ गए कि ये हमें खिलाड़ियों के रूप में आंकने का मंच है. हम जानते थे कि लीग में अनुभव हमारे भविष्य को बहुत फायदा पहुंचाएगा, वो औसत था." पीछे मुड़कर देखें, तो आई-लीग में खेलने का अवसर मेरे लिए आईएसएल और अंततः राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता पक्का किया किया.''

"निडर" मिडफील्डर ने भी स्वीकार किया कि वह उत्सुकता से अपनी चचेरी बहन कृतिका देवी के लिए तत्पर हैं. वो आगामी फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय अंडर -17 महिला टीम में जगह बना रही है, जो 17 फरवरी, 2021 को शुरु होने वाली है.

नई दिल्ली : एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए अमरजीत ने आई-लीग को अपने करियर में सही पड़ाव बताया है. अमरजीत ने कहा, "विश्व कप के बाद, हमें एक टीम के तौर पर सुधार करने के लिए एक सीढ़ी दी गई. आई-लीग में कुछ सीजन खेलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इसके अनुभव ने मुझे फुटबॉलर के तौर पर सुधार करने में काफी मदद की."

उन्होंने कहा, "विश्व कप के बाद हमें पता चला की हम होरी आई-लीग में हिस्सा लेंगे. ये हमारे लिए बड़ी बात थी. शुरुआत में हम काफी डरे हुए थे क्योंकि वहां मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, नैरोका जैसी टीमें थीं. सभी के पास अच्छे विदेशी खिलाड़ी थे और हमें उनके खिलाफ खेलना था."

Amarjit Singh
अमरजीत सिंह

"लेकिन हम बेहद उत्साहित थे. हम समझ गए कि ये हमें खिलाड़ियों के रूप में आंकने का मंच है. हम जानते थे कि लीग में अनुभव हमारे भविष्य को बहुत फायदा पहुंचाएगा, वो औसत था." पीछे मुड़कर देखें, तो आई-लीग में खेलने का अवसर मेरे लिए आईएसएल और अंततः राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता पक्का किया किया.''

"निडर" मिडफील्डर ने भी स्वीकार किया कि वह उत्सुकता से अपनी चचेरी बहन कृतिका देवी के लिए तत्पर हैं. वो आगामी फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय अंडर -17 महिला टीम में जगह बना रही है, जो 17 फरवरी, 2021 को शुरु होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.