ETV Bharat / sports

मुझे खुद पर भरोसा था : PSG के चौप-मोटिंग - Atlanta

पेरिस सेंट जर्मेन ने चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में अटलांटा को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मारक्विनहोस ने 90वें मिनट और इसके तीन मिनट बाद एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग के गोल कर पीएसजी को जीत दिलाई.

एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग
एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:00 PM IST

लिस्बन: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाड़ी एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग का मानना है कि चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अटलांटा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनकी टीम एक गोल से पिछड़ने के बावजूद भी मैच जीत सकती थी.

पीएसजी ने बुधवार को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में इटालियन क्लब अटलांटा को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चौप-मोटिंग ने इस मैच के लिए पीएसजी के लिए इंजुरी टाइम में गोल किया.

अटलांटा ने 26वें मिनट में मारियो पसालिक के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. मैच के 90 मिनट तक अटलांटा ने सफलतापूर्वक बढ़त बनाए रखी. हालांकि इसके बाद अतिरिक्त समय में पीएसजी की टीम ने मारक्विनहोस ने 90वें मिनट गोल कर पीएसजी को 1-1 की बराबरी दिला दी.

इसके तीन मिनट बाद ही एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग के गोल की मदद से पीएसजी ने 2-1 से मैच जीत लिया. फ्रेंच चैंपियन पीएसजी ने 1995 के बाद पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग और नेमार
एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग और नेमार

चौप-मोटिंग ने मैच के बाद कहा, "जब मैं मैदान पर उतरा तो मैंने सोचा कि हम हार नहीं सकते. हम इस तरह से घर नहीं जा सकते. मुझे खुद पर भरोसा था. मुझे टीम पर और पेरिस के इतिहास पर भरोसा था. टीम में एक अच्छा अहसास था. मैदान के बाहर हमने इसका अच्छे से आनंद लिया."

उन्होंने कहा, "ये एक शानदार और मुश्किल मैच था. मुझे लगता है कि हमने अंतिम मौके तक बेहतर प्रदर्शन किया और खुद पर विश्वास बनाए रखा. ये आसान नहीं था क्योंकि ऐसे ही कई मौकों पर हम दुर्भाग्यवश गोल नहीं कर पाए थे."

लिस्बन: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाड़ी एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग का मानना है कि चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अटलांटा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनकी टीम एक गोल से पिछड़ने के बावजूद भी मैच जीत सकती थी.

पीएसजी ने बुधवार को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में इटालियन क्लब अटलांटा को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चौप-मोटिंग ने इस मैच के लिए पीएसजी के लिए इंजुरी टाइम में गोल किया.

अटलांटा ने 26वें मिनट में मारियो पसालिक के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. मैच के 90 मिनट तक अटलांटा ने सफलतापूर्वक बढ़त बनाए रखी. हालांकि इसके बाद अतिरिक्त समय में पीएसजी की टीम ने मारक्विनहोस ने 90वें मिनट गोल कर पीएसजी को 1-1 की बराबरी दिला दी.

इसके तीन मिनट बाद ही एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग के गोल की मदद से पीएसजी ने 2-1 से मैच जीत लिया. फ्रेंच चैंपियन पीएसजी ने 1995 के बाद पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग और नेमार
एरिक मैक्सिम चौप-मोटिंग और नेमार

चौप-मोटिंग ने मैच के बाद कहा, "जब मैं मैदान पर उतरा तो मैंने सोचा कि हम हार नहीं सकते. हम इस तरह से घर नहीं जा सकते. मुझे खुद पर भरोसा था. मुझे टीम पर और पेरिस के इतिहास पर भरोसा था. टीम में एक अच्छा अहसास था. मैदान के बाहर हमने इसका अच्छे से आनंद लिया."

उन्होंने कहा, "ये एक शानदार और मुश्किल मैच था. मुझे लगता है कि हमने अंतिम मौके तक बेहतर प्रदर्शन किया और खुद पर विश्वास बनाए रखा. ये आसान नहीं था क्योंकि ऐसे ही कई मौकों पर हम दुर्भाग्यवश गोल नहीं कर पाए थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.