ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिलने को लेकर बार्सिलोना कोच रोनाल्ड कोमैन ने कही ये बात

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 11:29 AM IST

एफसी बार्सिलोना के बॉस रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "बार्सिलोना कई बड़े क्लबों में से एक है, जोकि कोविड -19 महामारी और स्टेडियमों में दर्शकों की कमी के कारण सबसे अधिक संघर्ष कर रहा है. इसके अलावा, बार्सिलोना में पर्यटन की कमी भी क्लब पर आर्थिक तौर पर प्रभाव डाल रहे हैं."

' i don't know nothing about it-' - koeman on reports barca players wages not paid
' i don't know nothing about it-' - koeman on reports barca players wages not paid

बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोना के बॉस रोनाल्ड कोमैन ने कहा कि क्लब कोविड -19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट पर अपने कॉमेंट से कोमैन ने इनकार किया है जिसमें खिलाड़ियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

कोमैन ने कहा, "बार्सिलोना कई बड़े क्लबों में से एक है, जोकि कोविड -19 महामारी और स्टेडियमों में दर्शकों की कमी के कारण सबसे अधिक संघर्ष कर रहा है. इसके अलावा, बार्सिलोना में पर्यटन की कमी भी क्लब पर आर्थिक तौर पर प्रभाव डाल रहे हैं. सामान्य तौर पर लगता है कि सभी बड़े क्लबों की हालत बहुत खराब है. मुझे खिलाड़ियों के विषय में कुछ भी नहीं पता है. मैंने उन्हें केवल प्रशिक्षण के दौरान ही देखा है और वो काम पर अपना ध्यान केद्रित कर रहे हैं. मैंने उन्हें चिंतित नहीं देखा है."

देखिए वीडियो

बता दें कि सभी की निगाहें मंगलवार को लियोनेल मेसी पर थी, जब उन्हें बार्सिलोना की टीम में उनके लास्ट 16 कोपा डेल रे मैच के लिए रेओ वेलेकेनो में नामित किया गया.

एथलेटिक क्लब के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप फाइनल में अपने रेड कार्ड के बाद लीजेंड्री स्ट्राइकर ने दो गेम के प्रतिबंध को पूरा करने के बाद वापसी की है वहीं हेड कोच रोनाल्ड कोमैन ने मेसी को टीम में शामिल किया है.

ये भी पढ़े: 2 मैच बैन के बाद वित्तीय अनिश्चितता से जुझ रही एफसी बार्सिलोना के लिए मेसी ने की ट्रेनिंग में वापसी

मेसी पिछले हफ्ते कोपा डेल रे के 32 के दौर में कॉर्नेला के खिलाफ नहीं खेले थे, और न ही रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ - बार्सिलोना की 2-0 से जीते का हिस्सा थे.

कैटलन क्लब ने ला लीगा के लीर्ड्स एटलेटिको मैड्रिड को 10 अंकों से पीछे हैं वहीं दूसरे स्थान पर स्थित राइवल क्लब रियल मैड्रिड से तीन अंक पीछे हैं.

बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोना के बॉस रोनाल्ड कोमैन ने कहा कि क्लब कोविड -19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट पर अपने कॉमेंट से कोमैन ने इनकार किया है जिसमें खिलाड़ियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

कोमैन ने कहा, "बार्सिलोना कई बड़े क्लबों में से एक है, जोकि कोविड -19 महामारी और स्टेडियमों में दर्शकों की कमी के कारण सबसे अधिक संघर्ष कर रहा है. इसके अलावा, बार्सिलोना में पर्यटन की कमी भी क्लब पर आर्थिक तौर पर प्रभाव डाल रहे हैं. सामान्य तौर पर लगता है कि सभी बड़े क्लबों की हालत बहुत खराब है. मुझे खिलाड़ियों के विषय में कुछ भी नहीं पता है. मैंने उन्हें केवल प्रशिक्षण के दौरान ही देखा है और वो काम पर अपना ध्यान केद्रित कर रहे हैं. मैंने उन्हें चिंतित नहीं देखा है."

देखिए वीडियो

बता दें कि सभी की निगाहें मंगलवार को लियोनेल मेसी पर थी, जब उन्हें बार्सिलोना की टीम में उनके लास्ट 16 कोपा डेल रे मैच के लिए रेओ वेलेकेनो में नामित किया गया.

एथलेटिक क्लब के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप फाइनल में अपने रेड कार्ड के बाद लीजेंड्री स्ट्राइकर ने दो गेम के प्रतिबंध को पूरा करने के बाद वापसी की है वहीं हेड कोच रोनाल्ड कोमैन ने मेसी को टीम में शामिल किया है.

ये भी पढ़े: 2 मैच बैन के बाद वित्तीय अनिश्चितता से जुझ रही एफसी बार्सिलोना के लिए मेसी ने की ट्रेनिंग में वापसी

मेसी पिछले हफ्ते कोपा डेल रे के 32 के दौर में कॉर्नेला के खिलाफ नहीं खेले थे, और न ही रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ - बार्सिलोना की 2-0 से जीते का हिस्सा थे.

कैटलन क्लब ने ला लीगा के लीर्ड्स एटलेटिको मैड्रिड को 10 अंकों से पीछे हैं वहीं दूसरे स्थान पर स्थित राइवल क्लब रियल मैड्रिड से तीन अंक पीछे हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.