ETV Bharat / sports

अब एटीके मोहन बागान के लिए खेलेंगे लिस्टन कोलाको - लिस्टन कोलाको

क्लब के मुताबिक लिस्टन रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर एटीके मोहन बागान का रुख कर रहे हैं और वो औपचारिक तौर पर एक जून को क्लब के साथ जुड़ जाएंगे.

Hyderabad FC agree Liston Colaco transfer to ATK Mohun Bagan
Hyderabad FC agree Liston Colaco transfer to ATK Mohun Bagan
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग क्लब हैदराबाद एफसी ने एक करार के तहत अपने अटैकर लिस्टन कोलाको को कोलकाता के क्लब एटीके मोहन बागान को सौंप दिया है. दोनों क्लबों के बीच लिस्टन के स्थानांतरण को लेकर आधिकारिक करार हो चुका है. हैदराबाद एफसी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

क्लब के मुताबिक लिस्टन रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर एटीके मोहन बागान का रुख कर रहे हैं और वो औपचारिक तौर पर एक जून को क्लब के साथ जुड़ जाएंगे.

लिस्टन, जो जनवरी 2020 में क्लब में शामिल हुए, ने आईएसएल में हैदराबाद एफसी के लिए 23 मैचों में तीन गोल किए। क्लब के साथ एक शानदार सत्र के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम को भी सेवाएं दीं.

क्लब ने अच्छे भविष्य के लिए लिस्टन कोलाको को शुभकामनाएं दी हैं.

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग क्लब हैदराबाद एफसी ने एक करार के तहत अपने अटैकर लिस्टन कोलाको को कोलकाता के क्लब एटीके मोहन बागान को सौंप दिया है. दोनों क्लबों के बीच लिस्टन के स्थानांतरण को लेकर आधिकारिक करार हो चुका है. हैदराबाद एफसी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

क्लब के मुताबिक लिस्टन रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर एटीके मोहन बागान का रुख कर रहे हैं और वो औपचारिक तौर पर एक जून को क्लब के साथ जुड़ जाएंगे.

लिस्टन, जो जनवरी 2020 में क्लब में शामिल हुए, ने आईएसएल में हैदराबाद एफसी के लिए 23 मैचों में तीन गोल किए। क्लब के साथ एक शानदार सत्र के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम को भी सेवाएं दीं.

क्लब ने अच्छे भविष्य के लिए लिस्टन कोलाको को शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.