ETV Bharat / sports

भारत में कोचिंग पर क्रेस्पो ने कहा, कुछ कह नहीं सकते

भारतीय फुटबॉल को लेकर अपनी जानकारी साझा करते हुए क्रेस्पो ने कहा, "मैं जानता हूं कि यहां दो लीग चल रही हैं. इंडियन सुपर लीग में मार्को मातेराजी, डेविड ट्रजेगुएट आए थे. इसके अलावा आई-लीग भी है."

Hernan Crespo
Hernan Crespo
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:04 PM IST

कोलकाता : भारत के अपने तीसरे दौरे पर आए अर्जेटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेर्नान क्रेस्पो शुक्रवार को ऐसे संकेत दिए हैं कि अगर यहां उन्हें अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो वो भारत के फुटबॉल क्लबों के कोच की भूमिका में दिख सकते हैं.

टाटा स्टील 25,000 के ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में भारत आए क्रेस्पो ने एक कार्यक्रम में कहा, "आप नहीं जानते. आप जब भी मुझे फोन करेंगे मैं यहां रहूंगा."

हेर्नान क्रेस्पो, Hernan Crespo
हेर्नान क्रेस्पो

क्रेस्पो प्रीमियर फुटसाल के दूसरे सीजन में चेन्नई सिंघम के मार्की खिलाड़ी थे. पहले सीजन में वो कोलकाता से खेले थे.

अर्जेटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रेस्पो चौथे स्थान पर हैं.

भारतीय फुटबॉल की जानकारी भी क्रेस्पो को अच्छे से है. वो कहते हैं, "मैं जानता हूं कि यहां दो लीग चल रही हैं. इंडियन सुपर लीग में मार्को मातेराजी, डेविड ट्रजेगुएट आए थे. इसके अलावा आई-लीग भी है."

क्रस्पो ने कहा कि वो 25के का हिस्सा बन और उस शहर में आकर खुश हैं जहां फुटबॉल बसती है.

क्रेस्पो ने कहा, "मैं जानता हूं कि यहां अर्जेटीना के लोगों को काफी प्यार मिलता है. मैं जब भी यहां आया हूं मुझे अच्छा लगा है. मैंने सुना है कि ये फुटबॉल का शहर है."

कोलकाता : भारत के अपने तीसरे दौरे पर आए अर्जेटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेर्नान क्रेस्पो शुक्रवार को ऐसे संकेत दिए हैं कि अगर यहां उन्हें अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो वो भारत के फुटबॉल क्लबों के कोच की भूमिका में दिख सकते हैं.

टाटा स्टील 25,000 के ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में भारत आए क्रेस्पो ने एक कार्यक्रम में कहा, "आप नहीं जानते. आप जब भी मुझे फोन करेंगे मैं यहां रहूंगा."

हेर्नान क्रेस्पो, Hernan Crespo
हेर्नान क्रेस्पो

क्रेस्पो प्रीमियर फुटसाल के दूसरे सीजन में चेन्नई सिंघम के मार्की खिलाड़ी थे. पहले सीजन में वो कोलकाता से खेले थे.

अर्जेटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रेस्पो चौथे स्थान पर हैं.

भारतीय फुटबॉल की जानकारी भी क्रेस्पो को अच्छे से है. वो कहते हैं, "मैं जानता हूं कि यहां दो लीग चल रही हैं. इंडियन सुपर लीग में मार्को मातेराजी, डेविड ट्रजेगुएट आए थे. इसके अलावा आई-लीग भी है."

क्रस्पो ने कहा कि वो 25के का हिस्सा बन और उस शहर में आकर खुश हैं जहां फुटबॉल बसती है.

क्रेस्पो ने कहा, "मैं जानता हूं कि यहां अर्जेटीना के लोगों को काफी प्यार मिलता है. मैं जब भी यहां आया हूं मुझे अच्छा लगा है. मैंने सुना है कि ये फुटबॉल का शहर है."

Intro:Body:

भारत में कोचिंग पर क्रेस्पो ने कहा, आप कुछ कह नहीं सकते





कोलकाता : भारत के अपने तीसरे दौरे पर आए अर्जेटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेर्नान क्रेस्पो शुक्रवार को ऐसे संकेत दिए हैं कि अगर यहां उन्हें अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो वो भारत के फुटबॉल क्लबों के कोच की भूमिका में दिख सकते हैं.



टाटा स्टील 25,000 के ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में भारत आए क्रेस्पो ने एक कार्यक्रम में कहा, "आप नहीं जानते. आप जब भी मुझे फोन करेंगे मैं यहां रहूंगा."



क्रेस्पो प्रीमियर फुटसाल के दूसरे सीजन में चेन्नई सिंघम के मार्की खिलाड़ी थे. पहले सीजन में वो कोलकाता से खेले थे.



अर्जेटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रेस्पो चौथे स्थान पर हैं.



भारतीय फुटबॉल की जानकारी भी क्रेस्पो को अच्छे से है. वो कहते हैं, "मैं जानता हूं कि यहां दो लीग चल रही हैं. इंडियन सुपर लीग में मार्को मातेराजी, डेविड ट्रजेगुएट आए थे. इसके अलावा आई-लीग भी है."



क्रस्पो ने कहा कि वो 25के का हिस्सा बन और उस शहर में आकर खुश हैं जहां फुटबॉल बसती है.



क्रेस्पो ने कहा, "मैं जानता हूं कि यहां अर्जेटीना के लोगों को काफी प्यार मिलता है. मैं जब भी यहां आया हूं मुझे अच्छा लगा है. मैंने सुना है कि ये फुटबॉल का शहर है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.