लंदन: पेप गार्डियोला ने रविवार को लिवरपूल के खिलाफ 1-1 की बराबरी करने के बाद प्रीमियर लीग में पांच सबस्टिट्यूट की की अनुमाती पर जोर किया.
ये भी पढ़े: 'मुझे वास्तव में एक छुट्टी की जरूरत है' - AC MILAN के कोच पियोली
मैनचेस्टर सिटी के बॉस पेप गार्डियोला ने कहा, "आज, इंग्लैंड के राइट बैक घायल हो गए है और एक और खिलाड़ी हैं जो घायल हो गए हैं. ये खिलाड़ियों के लिए बहुत थका देने वाला है और समय इसकी मांग कर रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि प्रीमियर लीग या मैनेजमेंट के लोग इसके बारे में सोच क्यों नहीं रहे हैं. लेकिन मुझे समझ में नहीं आता कि वो आज की स्थिति को कैसे समझ नहीं पा रहे हैं, पिछले सीजन से ये सीजन काफी अलग है, पिछले सीजन में दुनिया भर के सभी लीगों के पास तीन विकल्प थे."
इससे पहले मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने बढ़ती हुई इंजर्ड खिलाड़ियों की सूची को लेकर "खिलाड़ियों की सुरक्षा" को समझते हुए फुटबॉल अधिकारियों के सामने याचिका दायर की है.
सिटी के दूसरे चैंपियंस लीग ग्रुप में मार्सिले से खेले गए मैच के बाद गार्डियोला ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि पिछले सीजन की शुरुआत की तुलना में प्रीमियर लीग में इस सीजन 47 प्रतिशत ज्यादा इंजरी हुई हैं.