ETV Bharat / sports

गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम को कहा अलविदा, फुटबॉल से लिया संन्यास

गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से अचानक ही संन्यास ले लिया है. आपको बता दें कि उन्होंने संन्यास के बाद मीडिया से कहा,"नेशनल टीम के साथ मेरा साथ इतना ही था, अब मैं दूर से बैठ कर फुटबॉल देखूंगा."

messi
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 1:55 PM IST

ब्यूनस आयर्स : चेल्सी फुटबॉल क्लब के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से अचानक ही संन्यास ले लिया है. आपको बता दें कि उन्होंने संन्यास के बाद मीडिया से कहा,"नेशनल टीम के साथ मेरा साथ इतना ही था, अब मैं दूर से बैठ कर फुटबॉल देखूंगा."

उन्होंने आगे कहा,"मैंने अर्जेंटीना के कोच से बात की थी और अपना पॉइंट ऑफ व्यू उनको बताया था, हमें फैसला लेना था. मुझे लगता है जो मैंने किया है वही मेरे लिए बेस्ट है."गौरतलब है कि 31 वर्षीय गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना के लिए 75 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 31 गोल दर्ज हैं.

गोंजालो हिगुएन
गोंजालो हिगुएन

उन्होंने आखिरी बार साल 2018 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेला था जिसमें उनकी टीम ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया था.
हिगुएन ने कहा,"लोगों को ये जरूर याद होगा कि मैंने कितने गोल छोड़े लेकिन किसी को ये नहीं याद होगा कि मैंने कितने गोल किए. मुझे यकीन है कि जो गोल मैंने बेल्जियम के खिलाफ किया था उसका जश्न सबने मनाया होगा."

ब्यूनस आयर्स : चेल्सी फुटबॉल क्लब के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से अचानक ही संन्यास ले लिया है. आपको बता दें कि उन्होंने संन्यास के बाद मीडिया से कहा,"नेशनल टीम के साथ मेरा साथ इतना ही था, अब मैं दूर से बैठ कर फुटबॉल देखूंगा."

उन्होंने आगे कहा,"मैंने अर्जेंटीना के कोच से बात की थी और अपना पॉइंट ऑफ व्यू उनको बताया था, हमें फैसला लेना था. मुझे लगता है जो मैंने किया है वही मेरे लिए बेस्ट है."गौरतलब है कि 31 वर्षीय गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना के लिए 75 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 31 गोल दर्ज हैं.

गोंजालो हिगुएन
गोंजालो हिगुएन

उन्होंने आखिरी बार साल 2018 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेला था जिसमें उनकी टीम ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया था.
हिगुएन ने कहा,"लोगों को ये जरूर याद होगा कि मैंने कितने गोल छोड़े लेकिन किसी को ये नहीं याद होगा कि मैंने कितने गोल किए. मुझे यकीन है कि जो गोल मैंने बेल्जियम के खिलाफ किया था उसका जश्न सबने मनाया होगा."

Intro:Body:

गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम को कहा अलविदा, फुटबॉल से लिया संन्यास





ब्यूनस आयर्स : चेल्सी फुटबॉल क्लब के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से अचानक ही संन्यास ले लिया है. आपको बता दें कि उन्होंने संन्यास के बाद मीडिया से कहा,"नेशनल टीम के साथ मेरा साथ इतना ही था, अब मैं दूर से बैठ कर फुटबॉल देखूंगा."

उन्होंने आगे कहा,"मैंने अर्जेंटीना के कोच से बात की थी और अपना पॉइंट ऑफ व्यू उनको बताया था, हमें फैसला लेना था. मुझे लगता है जो मैंने किया है वही मेरे लिए बेस्ट है."

गौरतलब है कि 31 साल के गोंजालो हिगुएन ने अर्जेंटीना के लिए 75 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 31 गोल्स किए हैं. उन्होंने साल 2018 विश्व कप में टीम की ओर से खेला था जिसमें उनकी टीम ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया था. हिगुएन ने कहा,"लोगों को ये जरूर याद होगा कि मैंने कितनी गोल्स छोड़े लेकिन किसी को ये नहीं याद होगा कि मैंने कितने गोल्स किए. मुझे यकीन है कि जो गोल मैंने बेल्जियम के खिलाफ किया था उसका जश्न सबने बनाया होगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.