ETV Bharat / sports

गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता - आई लीग ट्रॉफी

चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3 - 2 से हराया. उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा.

Gokulam Kerala wins i league trophy for the first time
Gokulam Kerala wins i league trophy for the first time
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 6:35 AM IST

कोलकाता: गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4 - 1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया है.

ट्राउ के लिए 23वें मिनट में विद्यासागर सिंह ने गोल किया. वहीं गोकुलम के लिए शरीफ मोहम्मद ने 69वें, एमिल बेनी ने 74वें, डेनिस एंटवी ने 77वें और मोहम्मद राशिद ने अतिरिक्त समय में गोल दागे.

Gokulam Kerala wins i league trophy for the first time
आई लीग फाइनल के दौरान गोकुलम केरल एफसी और ट्राउ के खिलाड़ी

चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3 - 2 से हराया. उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा.

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

इस सत्र में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में से चर्चिल ने पहला 3 - 2 से जीता जबकि गोकुलम ने दूसरा 3 - 0 से जीता था.

गोकुलम ने अब अगले सत्र में एएफसी कप के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो एशिया की दूसरे दर्जे की क्लब प्रतियोगिता है. वो आई लीग खिताब जीतने वाली केरल की पहली टीम भी बन गई है.

कोलकाता: गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4 - 1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया है.

ट्राउ के लिए 23वें मिनट में विद्यासागर सिंह ने गोल किया. वहीं गोकुलम के लिए शरीफ मोहम्मद ने 69वें, एमिल बेनी ने 74वें, डेनिस एंटवी ने 77वें और मोहम्मद राशिद ने अतिरिक्त समय में गोल दागे.

Gokulam Kerala wins i league trophy for the first time
आई लीग फाइनल के दौरान गोकुलम केरल एफसी और ट्राउ के खिलाड़ी

चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3 - 2 से हराया. उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा.

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

इस सत्र में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में से चर्चिल ने पहला 3 - 2 से जीता जबकि गोकुलम ने दूसरा 3 - 0 से जीता था.

गोकुलम ने अब अगले सत्र में एएफसी कप के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो एशिया की दूसरे दर्जे की क्लब प्रतियोगिता है. वो आई लीग खिताब जीतने वाली केरल की पहली टीम भी बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.