ETV Bharat / sports

Italian Cup: नैपोली और अटलांटा के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण गोलरहित ड्रॉ - Inter Milan

इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का पहले चरण के मुकाबले में नैपोली और अटलांटा दोनों के खिलाड़ी एक भी गोल करने में नाकाम रहे. सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच अगले सप्ताह खेले जाएंगे जबकि फाइनल 19 मई को होगा.

नैपोली
नैपोली
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:26 PM IST

नेपल्स: नैपोली और अटलांटा के बीच इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का पहले चरण का मैच गोलरहित छूटा.

स्टेडियो डिएगो अर्मोंडो माराडोना में खेले गए इस मैच में अटलांटा के पास गोल करने के अच्छे मौके थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया.

नैपोली के गोलकीपर डेविड ऑस्पिना ने कई अच्छे बचाव किए.

इस सेमीफाइनल का विजेता फाइनल में युवेंटस या इंटर मिलान से भिड़ेगा. युवेंटस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से मंगलवार को पहले चरण के सेमीफाइनल में 2-1 से जीत हासिल की थी.

लिली की लियोन और पीएसजी पर बढ़त बरकरार

सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच अगले सप्ताह खेले जाएंगे जबकि फाइनल 19 मई को होगा.

नैपोली ने पिछले साल फाइनल में युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता था.

नेपल्स: नैपोली और अटलांटा के बीच इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का पहले चरण का मैच गोलरहित छूटा.

स्टेडियो डिएगो अर्मोंडो माराडोना में खेले गए इस मैच में अटलांटा के पास गोल करने के अच्छे मौके थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया.

नैपोली के गोलकीपर डेविड ऑस्पिना ने कई अच्छे बचाव किए.

इस सेमीफाइनल का विजेता फाइनल में युवेंटस या इंटर मिलान से भिड़ेगा. युवेंटस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से मंगलवार को पहले चरण के सेमीफाइनल में 2-1 से जीत हासिल की थी.

लिली की लियोन और पीएसजी पर बढ़त बरकरार

सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच अगले सप्ताह खेले जाएंगे जबकि फाइनल 19 मई को होगा.

नैपोली ने पिछले साल फाइनल में युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.