ETV Bharat / sports

गोवा को मिली ISL 2020-21 सीजन की मेजबानी - Neeta Ambani

एफएसडीएल की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि मुझे आईएसएल सीजन सात को गोवा में लाने पर खुशी हो रही है, जहां से हमने पिछले सीजन में लीग को छोड़ दी थी.

आईएसएल
आईएसएल
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 9:36 PM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीजन की मेजबानी गोवा को दी गई है. आईएसएल के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर से होगी. गोवा के तीन स्टेडियमों-मडगांव के फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, वास्को डि गामा में तिलक नगर स्टेडियम और बैम्बोलम में जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम आईएसएल के सातवें सीजन के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे.

आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, "मुझे आईएसएल सीजन सात को गोवा में लाने पर खुशी हो रही है, जहां से हमने पिछले सीजन में लीग को छोड़ दी थी. खूबसूरत राज्य गोवा और फुटबॉल के उनके भावुक प्रशंसकों के लिए बधाई, क्योंकि वे एक बार फिर भारत में सुंदर खेल के केंद्र बन गए हैं."

कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की यात्रा को कम करने के चलते आईएसएल आयोजक इस बार लीग को एक ही राज्य में आयोजित करना चाहते थे. केरल भी इसकी मेजबानी की दौड़ में शामिल था, लेकिन अंत में गोवा को ही इसकी मेजबानी सौंपी गई.

नीता अंबानी
नीता अंबानी

एफएसडीएल अब सुरक्षित सीजन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण, गोवा फुटबॉल एसोसिएशन और राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा.

इंडियन सुपर लीग के चैंपियन
इंडियन सुपर लीग के चैंपियन

कोविड-19 महामारी के कारण आईएसएल का सातवें सीजन में सभी 10 टीमें बायो सिक्योर में खेलेंगी. इस दौरान सभी क्लबों को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीजन की मेजबानी गोवा को दी गई है. आईएसएल के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर से होगी. गोवा के तीन स्टेडियमों-मडगांव के फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, वास्को डि गामा में तिलक नगर स्टेडियम और बैम्बोलम में जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम आईएसएल के सातवें सीजन के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे.

आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, "मुझे आईएसएल सीजन सात को गोवा में लाने पर खुशी हो रही है, जहां से हमने पिछले सीजन में लीग को छोड़ दी थी. खूबसूरत राज्य गोवा और फुटबॉल के उनके भावुक प्रशंसकों के लिए बधाई, क्योंकि वे एक बार फिर भारत में सुंदर खेल के केंद्र बन गए हैं."

कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की यात्रा को कम करने के चलते आईएसएल आयोजक इस बार लीग को एक ही राज्य में आयोजित करना चाहते थे. केरल भी इसकी मेजबानी की दौड़ में शामिल था, लेकिन अंत में गोवा को ही इसकी मेजबानी सौंपी गई.

नीता अंबानी
नीता अंबानी

एफएसडीएल अब सुरक्षित सीजन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण, गोवा फुटबॉल एसोसिएशन और राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा.

इंडियन सुपर लीग के चैंपियन
इंडियन सुपर लीग के चैंपियन

कोविड-19 महामारी के कारण आईएसएल का सातवें सीजन में सभी 10 टीमें बायो सिक्योर में खेलेंगी. इस दौरान सभी क्लबों को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.