गोवा: एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उम्मीद के अनुरूप शुरुआत नहीं कर पाई है. टीम ने शुरुआती छह मैचों में दो जीते हैं, दो ड्रॉ खेले हैं जबकि दो में उसे हार मिली है. गोवा अब शनिवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी, जहां उसकी कोशिश अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की होगी.
इगोर एंगुलो अपनी टीम गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन कर आ रहे हैं. गोवा ने इस सीजन में अब तक सात गोल किए हैं और इनमें से छह गोल एंगुलो ने अकेले दागे हैं.
लेकिन डिफेंस में टीम अच्छा नहीं कर रही है, खासकर सेट पीस के समय में. गोवा ने इस सीजन में अब छह गोल खाए हैं और और इनमें से ज्यादा गोल सेट पीस से हैं. हालांकि गोवा के खिलाफ विभिन्न टीमों ने केवल 15 शॉट ही टारगेट पर लगाए हैं.
ISL-7 : हाईलैंडर्स का अजेयक्रम टूटा, जमशेदपुर ने 1-0 से हराया
गोवा के कोच जुआन फेरांडो ने कहा, "हमारा लक्ष्य मैच जीतना है. लेकिन पेनाल्टी के कारण कभी आप ड्रॉ खेलते हैं, तो कभी आप हारते हैं. हमें उन स्थानों के बारे में भी सोचना होगा, जब हम गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और हमारे खिलाफ पेनाल्टी दी जाती है. हम पेनाल्टी पर गोल खाने से खुश नहीं है और पेनाल्टी से पहले हमें सोचना होगा."
फेरांडो ने कहा कि मैच जीतने के लिए उनकी टीम को अपना 100 फीसदी देना होगा. उन्होंने कहा, "हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमें सीजन के अंत में सफल होना होगा. यह हमेशा पिच पर कड़ी मेहनत करने को लेकर है."
दूसरी तरफ, दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी भी गोल करने के मौके तलाश रही है. टीम ने इस सीजन में अब तक तीन ही गोल किया है और वह पांच मैचों में पांच अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है.
चेन्नइयन के कोच कसाबा लाजलो ने कहा, "हम अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहते हैं. हमें गोल करना होगा. हमें आक्रामक नहीं होना चाहिए, लेकिन मौके बनाने और गोल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमें गोवा को रोकना होगा."
गोवा की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन लाजलो जानते हैं कि दो बार की उपविजेता के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं होगा.
उन्होंने कहा, "हमें खुद पर भी ध्यान देना होगा. गोवा अच्छी फुटबॉल खेलती है और हम भी. मुझे लगता है कि दोनों टीमों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला होना चाहिए."
गोवा और चेन्नइयन जब भी एक-दूसरे से भिड़ी है तो दोनों टीमों के बीच कभी भी गोल रहित ड्रॉ नहीं रहा है और अगर यह स्थिति जारी रही, तो फैन्स को शनिवार को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा.