ETV Bharat / sports

जर्मनी के गोलकीपर स्टेगेन यूरो कप से बाहर - euro cup

स्टेगेन ने सोशल मीडिया पर कहा, "मैं दुखी हूं कि मैं यूरो 2020 का हिस्सा नहीं रहूंगा. कई वर्षो में पहली बार ऐसा होगा जब मैं घर पर रहकर अपने देश का समर्थन करूंगा. मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे."

Marc-Andre ter Stegen
Marc-Andre ter Stegen
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:33 AM IST

बर्लिन: बार्सिलोना के जर्मन गोलकीपर मार्कआंद्रे तेर स्टेगेन घुटने की सर्जरी के कारण यूरो कप से बाहर हो गए हैं. स्टेगेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, "बार्सिलोना की मेडिकल टीम की सलाह के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं घुटने की सर्जरी कराऊंगा."

उन्होंने कहा, "मैं दुखी हूं कि मैं यूरो 2020 का हिस्सा नहीं रहूंगा. कई वर्षो में पहली बार ऐसा होगा जब मैं घर पर रहकर अपने देश का समर्थन करूंगा. मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे."

यूरो 2020 को कोरोना वायरस के कारण इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसका आयोजन 11 जून से 11 जुलाई तक 11 शहरों में होगा.

बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराकर पहली बार WCL खिताब जीता

एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के कोच जोएचिम लोएव ने कहा, "हम इस बारे में स्टेगेन से बात करेंगे. उन्हें पता है कि हम उन्हें विश्व स्तरीय गोलकीपर मानते हैं."

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से स्टेगेन यूरो कप का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन हमारे पास उनके अलावा मैनुएल न्यूएर के रूप में अच्छा गोलकीपर है."

बर्लिन: बार्सिलोना के जर्मन गोलकीपर मार्कआंद्रे तेर स्टेगेन घुटने की सर्जरी के कारण यूरो कप से बाहर हो गए हैं. स्टेगेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, "बार्सिलोना की मेडिकल टीम की सलाह के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं घुटने की सर्जरी कराऊंगा."

उन्होंने कहा, "मैं दुखी हूं कि मैं यूरो 2020 का हिस्सा नहीं रहूंगा. कई वर्षो में पहली बार ऐसा होगा जब मैं घर पर रहकर अपने देश का समर्थन करूंगा. मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे."

यूरो 2020 को कोरोना वायरस के कारण इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसका आयोजन 11 जून से 11 जुलाई तक 11 शहरों में होगा.

बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराकर पहली बार WCL खिताब जीता

एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के कोच जोएचिम लोएव ने कहा, "हम इस बारे में स्टेगेन से बात करेंगे. उन्हें पता है कि हम उन्हें विश्व स्तरीय गोलकीपर मानते हैं."

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से स्टेगेन यूरो कप का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन हमारे पास उनके अलावा मैनुएल न्यूएर के रूप में अच्छा गोलकीपर है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.