बर्लिन: बोरूशिया डॉर्टमंड ने पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से तीसरी श्रेणी की टीम डुइसबर्ग को 5-0 से करारी मात देकर जर्मन कप के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है.
डॉर्टमंड की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल दागे जबकि हाफ टाइम से पहले ही डुइसबर्ग के खिलाड़ी डोमिनीक वाल्मर को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
-
On to the next one! 👏 pic.twitter.com/9SoxF5ahwq
— Borussia Dortmund (@BlackYellow) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On to the next one! 👏 pic.twitter.com/9SoxF5ahwq
— Borussia Dortmund (@BlackYellow) September 14, 2020On to the next one! 👏 pic.twitter.com/9SoxF5ahwq
— Borussia Dortmund (@BlackYellow) September 14, 2020
इसके कारण डुइसबर्ग को मैच में बाकी का समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.
डॉर्टमंड के लिए जेडन सांचो ने 14वें मिनट में पेनाल्टी पर, जूडे बेलिंगम ने 30वें मिनट और थोर्गन हेजार्ड ने 39वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया.
हाफ टाइम के बाद डॉर्टमंड के लिए जियोवेन रेयना ने 50वें और मार्को रुइसने 58वें मिनट में गोल दागे. जूडे बेलिंगम ने इस मुकबाले से अपना डेब्यू किया है.
अगले दौर में डॉर्टमंड का सामना बोरूशिया डर्बी की दूसरी टीम मोंचेनग्लादबाक से होगा.