ETV Bharat / sports

जर्मन कप : डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराया

जर्मन कप में शानदार शुरुआत करते हुए बोरूशिया डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से करारी शिक्शत दी है. इसी के साथ डॉर्टमंड ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक से होगा.

German Cup
German Cup
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 4:30 PM IST

बर्लिन: बोरूशिया डॉर्टमंड ने पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से तीसरी श्रेणी की टीम डुइसबर्ग को 5-0 से करारी मात देकर जर्मन कप के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है.

डॉर्टमंड की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल दागे जबकि हाफ टाइम से पहले ही डुइसबर्ग के खिलाड़ी डोमिनीक वाल्मर को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इसके कारण डुइसबर्ग को मैच में बाकी का समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

डॉर्टमंड के लिए जेडन सांचो ने 14वें मिनट में पेनाल्टी पर, जूडे बेलिंगम ने 30वें मिनट और थोर्गन हेजार्ड ने 39वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया.

बोरूशिया डॉर्टमंड vs डुइसबर्ग
बोरूशिया डॉर्टमंड vs डुइसबर्ग

हाफ टाइम के बाद डॉर्टमंड के लिए जियोवेन रेयना ने 50वें और मार्को रुइसने 58वें मिनट में गोल दागे. जूडे बेलिंगम ने इस मुकबाले से अपना डेब्यू किया है.

गोल का जश्न मनाती डॉर्टमंड
गोल का जश्न मनाती डॉर्टमंड

अगले दौर में डॉर्टमंड का सामना बोरूशिया डर्बी की दूसरी टीम मोंचेनग्लादबाक से होगा.

बर्लिन: बोरूशिया डॉर्टमंड ने पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से तीसरी श्रेणी की टीम डुइसबर्ग को 5-0 से करारी मात देकर जर्मन कप के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है.

डॉर्टमंड की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल दागे जबकि हाफ टाइम से पहले ही डुइसबर्ग के खिलाड़ी डोमिनीक वाल्मर को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इसके कारण डुइसबर्ग को मैच में बाकी का समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

डॉर्टमंड के लिए जेडन सांचो ने 14वें मिनट में पेनाल्टी पर, जूडे बेलिंगम ने 30वें मिनट और थोर्गन हेजार्ड ने 39वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया.

बोरूशिया डॉर्टमंड vs डुइसबर्ग
बोरूशिया डॉर्टमंड vs डुइसबर्ग

हाफ टाइम के बाद डॉर्टमंड के लिए जियोवेन रेयना ने 50वें और मार्को रुइसने 58वें मिनट में गोल दागे. जूडे बेलिंगम ने इस मुकबाले से अपना डेब्यू किया है.

गोल का जश्न मनाती डॉर्टमंड
गोल का जश्न मनाती डॉर्टमंड

अगले दौर में डॉर्टमंड का सामना बोरूशिया डर्बी की दूसरी टीम मोंचेनग्लादबाक से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.