ETV Bharat / sports

जर्मन लीग : फ्रैंकफर्ट ने बायर्न को 5-1 से करारी शिकस्त दी - जर्मन लीग

जर्मन लीग के 10वें दौर के मैच में आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट ने बायर्न म्यूनिख को 5-1 से हराकर चौंका दिया.

Frankfurt
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:56 PM IST

फ्रैंकफर्ट: जर्मन क्लब आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट ने लीग के 10वें दौर के मैच में शनिवार रात मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को 5-1 से करारी शिकस्त दी. मेजबान टीम के लिए इस मैच में पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे.

बायर्न के डिफेंडर जेरोम बोटेंग को इस मैच के नौवें मिनट में ही रेड कार्ड मिल गया, जिस कारण मेहमान टीम को मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट टीम
आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट टीम

मैच का पहला गोल 25वें मिनट में फ्रैंकफर्ट के लिए फिलिप कोस्टिक ने किया. 33वें मिनट में मेजबान टीम ने एक और अटैक किया, इस बार जिब्रिल सो को गेंद को गोल में डालने में कामयाबी मिली.

हालांकि, बायर्न ने जल्द ही वापसी का प्रयास किया. 37वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने गोल किया.

बायर्न के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
बायर्न के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

दूसरे हाफ में शुरुआत से ही मेजबान टीम हावी नजर आई. 49वें मिनट में डेविड अब्राहम और 61वें मिनट में मार्टिन हिंटेरेगर ने गोल करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया.

मुकाबले का आखिरी गोल 85वें मिनट में मेंडेस पेसिएनसिया ने दागा.

इस हार के कारण बायर्न की टीम 18 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है, जबकि फ्रैंकफर्ट 17 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है.

फ्रैंकफर्ट: जर्मन क्लब आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट ने लीग के 10वें दौर के मैच में शनिवार रात मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को 5-1 से करारी शिकस्त दी. मेजबान टीम के लिए इस मैच में पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे.

बायर्न के डिफेंडर जेरोम बोटेंग को इस मैच के नौवें मिनट में ही रेड कार्ड मिल गया, जिस कारण मेहमान टीम को मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट टीम
आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट टीम

मैच का पहला गोल 25वें मिनट में फ्रैंकफर्ट के लिए फिलिप कोस्टिक ने किया. 33वें मिनट में मेजबान टीम ने एक और अटैक किया, इस बार जिब्रिल सो को गेंद को गोल में डालने में कामयाबी मिली.

हालांकि, बायर्न ने जल्द ही वापसी का प्रयास किया. 37वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने गोल किया.

बायर्न के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
बायर्न के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

दूसरे हाफ में शुरुआत से ही मेजबान टीम हावी नजर आई. 49वें मिनट में डेविड अब्राहम और 61वें मिनट में मार्टिन हिंटेरेगर ने गोल करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया.

मुकाबले का आखिरी गोल 85वें मिनट में मेंडेस पेसिएनसिया ने दागा.

इस हार के कारण बायर्न की टीम 18 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है, जबकि फ्रैंकफर्ट 17 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है.

Intro:Body:

जर्मन लीग : फ्रैंकफर्ट ने बायर्न को 5-1 से करारी शिकस्त दी

 



जर्मन लीग के 10वें दौर के मैच में आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट ने बायर्न म्यूनिख को 5-1 से हराकर चौंका दिया.





फ्रैंकफर्ट: जर्मन क्लब आईन्ट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट ने लीग के 10वें दौर के मैच में शनिवार रात मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को 5-1 से करारी शिकस्त दी. मेजबान टीम के लिए इस मैच में पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे.



बायर्न के डिफेंडर जेरोम बोटेंग को इस मैच के नौवें मिनट में ही रेड कार्ड मिल गया, जिस कारण मेहमान टीम को मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.



मैच का पहला गोल 25वें मिनट में फ्रैंकफर्ट के लिए फिलिप कोस्टिक ने किया. 33वें मिनट में मेजबान टीम ने एक और अटैक किया, इस बार जिब्रिल सो को गेंद को गोल में डालने में कामयाबी मिली.



हालांकि, बायर्न ने जल्द ही वापसी का प्रयास किया. 37वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने गोल किया.



दूसरे हाफ में शुरुआत से ही मेजबान टीम हावी नजर आई. 49वें मिनट में डेविड अब्राहम और 61वें मिनट में मार्टिन हिंटेरेगर ने गोल करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया.



मुकाबले का आखिरी गोल 85वें मिनट में मेंडेस पेसिएनसिया ने दागा.



इस हार के कारण बायर्न की टीम 18 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है, जबकि फ्रैंकफर्ट 17 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.