डालियान (चीन) : रियल मैड्रिड और लिवरपूल के पूर्व मुख्य कोच राफा बेनित्ज चाइनीज सुपर लीग क्लब डालियान प्रो एफसी से अलग हो गए हैं. समाचार एजेंसी के मुताबित ने डालियान के हवाले से लिखा है, "व्यक्तिगत कारणों से राफा बेनित्ज डालियान प्रो एफसी के मुख्य पद से अलग हो रहे हैं."
बेनित्ज ने जुलाई 2019 में डालियान का मुख्य कोच पद सम्भाला था. 60 साल के स्पेन निवासी बेनित्ज का करार खत्म होने में अभी एक साल का वक्त बाकी था.
बेनित्ज की देखरेख में क्लब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वो बीते सीजन में 16 टीमों के बीच 11वें स्थान पर रहा था.
राफा ने कहा, "दुर्भागयवश मैं व्यक्तिगत कारणों से क्लब से अलग हो रहा हूं लेकिन मैं इतना जानता हूं कि डालियान प्रो का भविष्य उज्जवल है."
बता दें कि वेस्टन मैकेनी के गोल की मदद से युवेंटस ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान से मिली हार से उबरकर रविवार को यहां बोलोग्ना को 2-0 से हराया और इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए में चौथा हासिल स्थान कर लिया.
अमेरिकी फुटबॉलर मैकेनी ने 71वें मिनट में गोल करके युवेंटस की बढ़त दोगुनी की थी. आर्थर मेलो ने 15वें मिनट में गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई थी.
इस जीत से युवेंटस और अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज एसी मिलान के बीच सात अंक का अंतर रह गया है.
दूसरे स्थान पर चल रहे इंटर मिलान ने उडिन्से के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला जिससे उसके 19 मैचों में 41 अंक हो गए हैं. एसी मिलान के 19 मैचों में 43 जबकि युवेंटस के 18 मैचों में 36 अंक हैं.