मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर काइल वॉकर ने कहा है कि हाल के सप्ताह में उनका परिवार अधिक दबाव महसूस कर रहा है.
वॉकर ने उन खबरों की भी पुष्टि की है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बुधवार को उस समय लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जब वह अपनी बहन के पास गए थे और फिर वह अपने माता पिता के पास आए थे.
इंग्लैंड के फुटबॉलर वॉकर को मैनचेस्टर सिटी की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया था और अपने आवास पर पार्टी का आयोजन किया था. उनकी इस पार्टी में दो सेक्स वर्कर भी शामिल थे.
![काइल वॉकर, Kyle Walker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/vccuxrdkkfbibnlfgihqzqwhue1588941106640-90_0805email_1588941117_989.jpg)
- — Kyle Walker (@kylewalker2) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Kyle Walker (@kylewalker2) May 7, 2020
">— Kyle Walker (@kylewalker2) May 7, 2020