द हेग : नीदरलैंड्स के पूर्व फुटबॉलर 32 वर्षीय केलविन मेनार्ड की बाइक सवार दो हनलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. ये घटना एम्सटरडैम की है. डिफेंडर मेनार्ड बुधवार को अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी बाइक पर दो हमलावर आए और उनको गोली मार दी. गुरुवार को डच पुलिस ने उनकी पचहान की और बताया कि वे प्रोफेशनल फुटबॉलर थे.
पुलिस ने एम्सटरडैम में गुरुवार की सुबह इस बात की पुष्टि कर दी थी. 32 वर्षीय फुटबॉलर की बुधवार को गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी. वो नीदरलैंड्स और इंग्लिश टीम बर्टन एल्बियन एफसी का हिस्सा रह चुके थे. इस मामले की जांच जारी है और फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल सका है कि हत्या के पीछे का कारण क्या रहा होगा.
नीदरलैंड्स के इस फुटबॉलर की बीच रास्ते गोली मार कर की हत्या
32 वर्षीय केलविन मेनार्ड की बुधवार को दो बाइक सवार हमलावरों ने गोल मार दी. वे अपनी कार में सवार थे तभी गोली लगने से उनकी मौत हो गई.
द हेग : नीदरलैंड्स के पूर्व फुटबॉलर 32 वर्षीय केलविन मेनार्ड की बाइक सवार दो हनलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. ये घटना एम्सटरडैम की है. डिफेंडर मेनार्ड बुधवार को अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी बाइक पर दो हमलावर आए और उनको गोली मार दी. गुरुवार को डच पुलिस ने उनकी पचहान की और बताया कि वे प्रोफेशनल फुटबॉलर थे.
पुलिस ने एम्सटरडैम में गुरुवार की सुबह इस बात की पुष्टि कर दी थी. 32 वर्षीय फुटबॉलर की बुधवार को गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी. वो नीदरलैंड्स और इंग्लिश टीम बर्टन एल्बियन एफसी का हिस्सा रह चुके थे. इस मामले की जांच जारी है और फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल सका है कि हत्या के पीछे का कारण क्या रहा होगा.
नीदरलैंड्स के इस फुटबॉलर की बीच रास्ते गोली मार कर की हत्या
द हेग : नीदरलैंड्स के पूर्व फुटबॉलर 32 वर्षीय केलविन मेनार्ड की बाइक सवार दो हनलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. ये घटना एम्सटरडैम की है. डिफेंडर मेनार्ड बुधवार को अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी बाइक पर दो हमलावर आए और उनको गोली मार दी. गुरुवार को डच पुलिस ने उनकी पचहान की और बताया कि वे प्रोफेशनल फुटबॉलर थे.
पुलिस ने एम्सटरडैम में गुरुवार की सुबह इस बात की पुष्टि कर दी थी. 32 वर्षीय फुटबॉलर की बुधवार को गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी. वो नीदरलैंड्स और इंग्लिश टीम बर्टन एल्बियन एफसी का हिस्सा रह चुके थे. इस मामले की जांच जारी है और फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल सका है कि हत्या के पीछे का कारण क्या रहा होगा.
केल्विन की हत्या उसी दिन हुई थी जिस दिन गनमैन ने एक वकील को मौत के घाट उतारा था. वो अंडरवर्ल्ड मर्डर के एक केस से जुड़ा था. जिसके बाद नीदरलैंड्स में दहशत का माहौल था. पुलिस का कहना है कि उनको नहीं लगता कि इन दोनों हत्या का आपस में कोई लिंक है.
मेनार्ड के क्लब एल्फेंस ब्वॉयज ने उनके परिवार के लिए शोक जाहिर किया है.
Conclusion: