रोम: इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटालिया के पोस्ट कोविड शुरूआत एक नए नियम के साथ हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीजन के बाकी बचे मैचों में इंजरी टाइम नहीं होगी.
इटली के फुटबॉल परिसंघ (FIGC) ने इसकी घोषणा की है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था. देश में इसी महीने ही लॉकडाउन में ढील दी गई है.
बता दें कि इटली में कोविड महामारी के बाद पहली बार कोई फुटबॉल मैच खेला जाना है वहीं इसके तुरंत बाद सीरी ए की शुरूआत कर दी जाएगी.
हालांकि इटली की फुटबॉल संस्था ने ये भी कहा है कि मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और स्टाफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा.
संस्था का कहना है कि सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जाएगा.
अब देखना ये होगा कि इस नए नियम के अलावा ऐर क्या बदलाव लेकर आता है फुटबॉल.