ETV Bharat / sports

फुटबॉल: कोपा इटालिया में नहीं होगी इंजरी टाइम

एफआईजीसी के अनुसार, बाकी बचे तीनों मुकाबलों में अगर दो लेग के बाद निर्धारित समय तक भी परिणाम नहीं आता है तो फिर इसमें सीधे पेनल्टी शूटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा.

Copa Italia
Copa Italia
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:25 PM IST

रोम: इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटालिया के पोस्ट कोविड शुरूआत एक नए नियम के साथ हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीजन के बाकी बचे मैचों में इंजरी टाइम नहीं होगी.

इटली के फुटबॉल परिसंघ (FIGC) ने इसकी घोषणा की है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था. देश में इसी महीने ही लॉकडाउन में ढील दी गई है.

Juventus players
यूवेंटस के खिलाड़ी
कोपा इटालिया सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे और इसका फाइनल 17 जून को खेला जाएगा.एफआईजीसी के अनुसार, बाकी बचे तीनों मुकाबलों में अगर दो लेग के बाद निर्धारित समय तक भी परिणाम नहीं आता है तो फिर इसमें सीधे पेनल्टी शूटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा.सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में यूवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था.नए कलैंडर के अनुसार, 12 जून को यूवेंटस का सामना एसी मिलान से जबकि इसके अगले दिन नेपोली का सामना इंटर मिलान से होगा.

बता दें कि इटली में कोविड महामारी के बाद पहली बार कोई फुटबॉल मैच खेला जाना है वहीं इसके तुरंत बाद सीरी ए की शुरूआत कर दी जाएगी.

हालांकि इटली की फुटबॉल संस्था ने ये भी कहा है कि मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और स्टाफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा.

संस्था का कहना है कि सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जाएगा.

अब देखना ये होगा कि इस नए नियम के अलावा ऐर क्या बदलाव लेकर आता है फुटबॉल.

रोम: इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटालिया के पोस्ट कोविड शुरूआत एक नए नियम के साथ हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीजन के बाकी बचे मैचों में इंजरी टाइम नहीं होगी.

इटली के फुटबॉल परिसंघ (FIGC) ने इसकी घोषणा की है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था. देश में इसी महीने ही लॉकडाउन में ढील दी गई है.

Juventus players
यूवेंटस के खिलाड़ी
कोपा इटालिया सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे और इसका फाइनल 17 जून को खेला जाएगा.एफआईजीसी के अनुसार, बाकी बचे तीनों मुकाबलों में अगर दो लेग के बाद निर्धारित समय तक भी परिणाम नहीं आता है तो फिर इसमें सीधे पेनल्टी शूटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा.सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में यूवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था.नए कलैंडर के अनुसार, 12 जून को यूवेंटस का सामना एसी मिलान से जबकि इसके अगले दिन नेपोली का सामना इंटर मिलान से होगा.

बता दें कि इटली में कोविड महामारी के बाद पहली बार कोई फुटबॉल मैच खेला जाना है वहीं इसके तुरंत बाद सीरी ए की शुरूआत कर दी जाएगी.

हालांकि इटली की फुटबॉल संस्था ने ये भी कहा है कि मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और स्टाफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा.

संस्था का कहना है कि सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जाएगा.

अब देखना ये होगा कि इस नए नियम के अलावा ऐर क्या बदलाव लेकर आता है फुटबॉल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.