ETV Bharat / sports

HAPPY BIRTHDAY CR7 : 36 साल के हुए 5 बार के बैलन डी ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो ने अब तक पांच चैंपियंस लीग, दो ला लीगा खिताब, तीन प्रीमियर लीग खिताब, दो सीरी ए खिताब, पांच बैलोन डी'ओर और चार फीफा क्लब विश्व कप सहित 30 से अधिक प्रमुख ट्राफियां जीती हैं साथ ही वो करोड़ों फैंस के दिलों में भी राज करते हैं.

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:16 AM IST

Five-time Ballon d'Or winner Cristiano Ronaldo turned 36-years-old on Friday
Five-time Ballon d'Or winner Cristiano Ronaldo turned 36-years-old on Friday

हैदराबाद : युवेंटस स्टार ने क्लब और देश के लिए 760 से अधिक गोल किए हैं जिसमें पुर्तगाल, स्पोर्टिंग सीपी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंटस के लिए खेले गए मैच शामिल हैं.

उन्होंने पांच चैंपियंस लीग, दो ला लीगा खिताब, तीन प्रीमियर लीग खिताब, दो सीरी ए खिताब, पांच बैलोन डी'ओर और चार फीफा क्लब विश्व कप सहित 30 से अधिक प्रमुख ट्राफियां जीती हैं.

ये भी पढ़े: सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर रोनाल्डो, बने इतिहास के महानतम गोल स्कोरर

साथ ही एक यूरोपीय चैम्पियनशिप और पुर्तगाल के साथ एक राष्ट्र लीग भी उनके करियर का हिस्सा रही है.

स्टार स्ट्राइकर इस दशक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है, जो फुटबॉल इतिहास की किताबों में कई रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. हाल ही में रोनाल्डो ने अपने प्रोफेश्नल करियर में 760 गोल स्कोर करने का रिकॉर्ड भी कायम किया है जिसके बाद से उनको इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर ऑन पेपर कहा जा रहा है.

युवेंट्स और नेपोली के बीच इतालवी सुपर कप के फाइनल के दौरान, सीरी ए चैंपियन युवेंट्स ने 2-0 से जीत दर्ज की लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज किया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक गोल किया और जो उनके प्रोफेशनल करियर के 760वें गोल के रूप में आया, वहीं वो अब आधिकारिक रूप से फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब विश्व फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं वहीं उन्होंने ऑस्ट्रिया के जोसेफ बीकॉन को पछाड़ दिया है.

हैदराबाद : युवेंटस स्टार ने क्लब और देश के लिए 760 से अधिक गोल किए हैं जिसमें पुर्तगाल, स्पोर्टिंग सीपी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंटस के लिए खेले गए मैच शामिल हैं.

उन्होंने पांच चैंपियंस लीग, दो ला लीगा खिताब, तीन प्रीमियर लीग खिताब, दो सीरी ए खिताब, पांच बैलोन डी'ओर और चार फीफा क्लब विश्व कप सहित 30 से अधिक प्रमुख ट्राफियां जीती हैं.

ये भी पढ़े: सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर रोनाल्डो, बने इतिहास के महानतम गोल स्कोरर

साथ ही एक यूरोपीय चैम्पियनशिप और पुर्तगाल के साथ एक राष्ट्र लीग भी उनके करियर का हिस्सा रही है.

स्टार स्ट्राइकर इस दशक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है, जो फुटबॉल इतिहास की किताबों में कई रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. हाल ही में रोनाल्डो ने अपने प्रोफेश्नल करियर में 760 गोल स्कोर करने का रिकॉर्ड भी कायम किया है जिसके बाद से उनको इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर ऑन पेपर कहा जा रहा है.

युवेंट्स और नेपोली के बीच इतालवी सुपर कप के फाइनल के दौरान, सीरी ए चैंपियन युवेंट्स ने 2-0 से जीत दर्ज की लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज किया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक गोल किया और जो उनके प्रोफेशनल करियर के 760वें गोल के रूप में आया, वहीं वो अब आधिकारिक रूप से फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब विश्व फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं वहीं उन्होंने ऑस्ट्रिया के जोसेफ बीकॉन को पछाड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.