ETV Bharat / sports

आखिरकार इस साल एक अच्छी खबर तो मिली : रोहित

स्पेनिश लीग ला लीगा में रियल मैड्रिड ने विला रियाल को 2-1 से हराकर अपना 34वां खिताब जीता.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:57 PM IST

मुंबई: भारतीय टीम के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने शुक्रवार को फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड को 34वां स्पेनिश लीग खिताब जीतने पर बधाई दी है. रियल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हरा ला लीग का खिताब सुनिश्चित कर लिया.

रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा,"झोली में एक और खिताब. इस मुश्किल समय में रियल मैड्रिड निश्चित तौर पर एक टीम की तरह उभरी. बधाई हो."

उन्होंने कहा,"इस साल आखिरकार एक अच्छी खबर."

करीम बेंजेमा के शानदार गोल के दम पर रियाल मैड्रिड ने विला रियाल को 2-1 से हराया. जिसके साथ ही मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर खड़ी एफसी बार्सिलोना के ऊपर सात अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर खिताब जीत लिया.

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा

जिनादन जिदान ने अपना जादू दूसरी बार स्पेनिश लीग में बिखेरा है. विश्व कप विजेता जिदान ने रियाल मैड्रिड को लगातार तीन चैंपियंस लीग खिताब जिताने के बाद मैड्रिड को छोड़ दिया था लेकिन उनके जाने के बाद खराब परिणामों के चलते फ्लोरेंटिनो पेरेज ने 11 मार्च, 2019 को उन्हें मैड्रिड वापस ले आए.

कोविड-19 के कारण तमाम तरह की गतिविधयां रुकी हुई हैं. कुछ देशों की फुटबॉल लीगों ने इसी बीच मैदान पर वापसी की. वहीं क्रिकेट भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ लौट या है और पूरे एहतियात के साथ ये सभी खेल खेले जा रहे हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत में हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण खेल गतिविधयां कब से शुरू होंगी, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी पूरी सुरक्षा के साथ अभ्यास पर जरूर लौटे हैं.

मुंबई: भारतीय टीम के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने शुक्रवार को फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड को 34वां स्पेनिश लीग खिताब जीतने पर बधाई दी है. रियल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हरा ला लीग का खिताब सुनिश्चित कर लिया.

रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा,"झोली में एक और खिताब. इस मुश्किल समय में रियल मैड्रिड निश्चित तौर पर एक टीम की तरह उभरी. बधाई हो."

उन्होंने कहा,"इस साल आखिरकार एक अच्छी खबर."

करीम बेंजेमा के शानदार गोल के दम पर रियाल मैड्रिड ने विला रियाल को 2-1 से हराया. जिसके साथ ही मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर खड़ी एफसी बार्सिलोना के ऊपर सात अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर खिताब जीत लिया.

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा

जिनादन जिदान ने अपना जादू दूसरी बार स्पेनिश लीग में बिखेरा है. विश्व कप विजेता जिदान ने रियाल मैड्रिड को लगातार तीन चैंपियंस लीग खिताब जिताने के बाद मैड्रिड को छोड़ दिया था लेकिन उनके जाने के बाद खराब परिणामों के चलते फ्लोरेंटिनो पेरेज ने 11 मार्च, 2019 को उन्हें मैड्रिड वापस ले आए.

कोविड-19 के कारण तमाम तरह की गतिविधयां रुकी हुई हैं. कुछ देशों की फुटबॉल लीगों ने इसी बीच मैदान पर वापसी की. वहीं क्रिकेट भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ लौट या है और पूरे एहतियात के साथ ये सभी खेल खेले जा रहे हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत में हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण खेल गतिविधयां कब से शुरू होंगी, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी पूरी सुरक्षा के साथ अभ्यास पर जरूर लौटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.