लंदन: विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी जटिलताओं को देखते हुए क्लब विश्व कप को अगले साल के शुरू तक स्थगित करने की योजना बना रहा है.
कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए जापान इस साल दिसंबर में होने वाले सात टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन से हट गया और दक्षिण अफ्रीका ने भी इसके बाद देश में अधिक लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर देते हुए मेजबानी से इन्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 से बाहर होना हमारे लिए काफी निराशाजनक: क्रिस जॉर्डन
फीफा से जुड़े सूत्रों के अनुसार विश्व संस्था अब इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जनवरी या फरवरी में करना चाहती है.
मेजबान के रूप में कतर एक विकल्प है जिसने इस साल फरवरी में भी दोहा में 2020 के टूर्नामेंट का आयोजन किया था. इसमें बायर्न म्यूनिख चैंपियन बना था. कतर को फिर से इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने से वह नवंबर 2022 में होने वाले विश्व कप के अपने स्थलों का जायजा भी ले सकता है.