बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना का एक खिलाड़ी प्री सीजन ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बार्सिलोना ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बार्सिलोना ने खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा कि वो अपने घर में आइसोलेशन में था और उनके अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
क्लब ने साथ ही कहा कि संक्रमित खिलाड़ी अभी तक किसी दूसरे खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आया है जबकि चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के लिए उसने लिस्बन की यात्रा की थी.
इस बीच, बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की ने कहा है कि उनका पूरा ध्यान बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच पर लगा हुआ है.
बायर्न की टीम ने शनिवार को ही चेल्सी को 4-1 (एग्रीगेट स्कोर 7-1) से हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.
इससे पहले भी फुटबॉल जगत में कई कोरोना करे मामले सामने आए हैं. जिसमें अभी हाल ही में स्पोन के क्लब वेलेंसिया का नाम जुड़ा है. वेलेंसिया कि ओर से एक बयान में बताया गया है कि सोमवार को हुए टेस्ट के बाद उनकी टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये मामले प्री-सीजन ट्रेनिंग पर खिलाड़ियों के लौटने के एक दिन बाद आए हैं.
क्लब ने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में लिखा है, "सोमवार को क्लब की प्राथमिक टीम का टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोविड-19 के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये दोनों ला लीगा और वेलेंसिया के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अपने घरों में आइसोलेट हैं."