ETV Bharat / sports

लीड्स स्टेडियम की दर्शक दिर्धा में दिखे 'ओसामा-बिन-लादेन', एक फैन ने किया मजाक - Osama bin laden news

एक फुटबॉल फैन ने क्लब के साथ मजाक करते हुए ओसामा बिन लादेन का कट-आउट भेजा और फिर आयोजकों ने भी उसे दर्शकों की सीट पर रख दिया.

Osama bin laden
Osama bin laden
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 11:24 AM IST

लंदन: इंग्लिश चैंपियनशिप की टीम लीड्स यूनाइटेड ने एलैंड रोड स्टेडियम पर स्टैंड्स से अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के एक कार्डबोर्ड कट-आउट को हटा दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण स्टेडियम में फैन्स को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. ऐसे में फुटबॉल क्लब ने अपने दर्शकों को ये ऑफर दिया था कि वो अपने कट-आउट्स को स्टेडियम में लगाने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

एक फुटबॉल फैन ने क्लब के साथ मजाक करते हुए ओसामा बिन लादेन का कट-आउट भेजा और फिर आयोजकों ने भी उसे दर्शकों की सीट पर रख दिया.

Leeds stadium
लीड्स स्टेडियम

एक मीडिया रिपोर्ट ने लीड्स के हवाले से कहा कि वो ये सुनिश्चित करेंगे कि फुल्हम के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले इस तरह की और कोई तस्वीर स्टेडियम के स्टैंड में न हो.

ये पहला मौका है जब किसा फैन लीड्स स्टेडियम के टूर्नामेंट के आयोजकों के साथ ऐसा कोई मजाक किया हो. इसके पहले फैंस को नस्लभेद के आरोपी पाए जाने पर स्टेडियम में अंदर आने से बैन जरूर किया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ देशों को छोड़ कर सभी देशों में फैंस की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

हर जगह मैच तो खेले जा रहे हैं लेकिन बिना फैंस की मौजूदगी में.

बता दें कि इस वक्त जर्मन लीग से लेकर प्रीमियर लीग तक हर जगह बिना फैंस के सिर्फ खिलाड़ी मैदान पर आकर मैच खेल रहे हैं जिसको लेकर आयोजकों ने ये रास्ता निकाला था कि वो वर्चुअल स्टेडियम को अब मैच का एक हिस्सा बना रहे हैं.

लंदन: इंग्लिश चैंपियनशिप की टीम लीड्स यूनाइटेड ने एलैंड रोड स्टेडियम पर स्टैंड्स से अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के एक कार्डबोर्ड कट-आउट को हटा दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण स्टेडियम में फैन्स को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. ऐसे में फुटबॉल क्लब ने अपने दर्शकों को ये ऑफर दिया था कि वो अपने कट-आउट्स को स्टेडियम में लगाने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

एक फुटबॉल फैन ने क्लब के साथ मजाक करते हुए ओसामा बिन लादेन का कट-आउट भेजा और फिर आयोजकों ने भी उसे दर्शकों की सीट पर रख दिया.

Leeds stadium
लीड्स स्टेडियम

एक मीडिया रिपोर्ट ने लीड्स के हवाले से कहा कि वो ये सुनिश्चित करेंगे कि फुल्हम के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले इस तरह की और कोई तस्वीर स्टेडियम के स्टैंड में न हो.

ये पहला मौका है जब किसा फैन लीड्स स्टेडियम के टूर्नामेंट के आयोजकों के साथ ऐसा कोई मजाक किया हो. इसके पहले फैंस को नस्लभेद के आरोपी पाए जाने पर स्टेडियम में अंदर आने से बैन जरूर किया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ देशों को छोड़ कर सभी देशों में फैंस की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

हर जगह मैच तो खेले जा रहे हैं लेकिन बिना फैंस की मौजूदगी में.

बता दें कि इस वक्त जर्मन लीग से लेकर प्रीमियर लीग तक हर जगह बिना फैंस के सिर्फ खिलाड़ी मैदान पर आकर मैच खेल रहे हैं जिसको लेकर आयोजकों ने ये रास्ता निकाला था कि वो वर्चुअल स्टेडियम को अब मैच का एक हिस्सा बना रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.