लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नोर्विच सिटी को अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैंपटन वांडरर्स अगले सत्र में चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार है.
-
The skipper struck late to send us to the #FACup semi-finals. Get in! 💪#MUFC @Chevrolet
— Manchester United (@ManUtd) June 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The skipper struck late to send us to the #FACup semi-finals. Get in! 💪#MUFC @Chevrolet
— Manchester United (@ManUtd) June 27, 2020The skipper struck late to send us to the #FACup semi-finals. Get in! 💪#MUFC @Chevrolet
— Manchester United (@ManUtd) June 27, 2020
नोर्विच के गोलकीपर टिम क्रूल ने 89वें मिनट में टिम क्लोसे को बाहर भेजे जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के पांच हमलों को नाकाम किया लेकिन अतिरिक्त समय का जब तीन मिनट का खेल बाकी था तब सेंटर हाफ हैरी मैग्वायर ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
इससे पहले मिडफील्डर लिएंडर डेनडोनकर के दूसरे हाफ में दागे गोल की मदद से वोलव्स की टीम ने एस्टन विला को 1-0 से हराया.
इस जीत से वोलव्स की टीम प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गई है. टीम चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से दो अंक पीछे है.