ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाईटेड एफए कप के सेमीफाइनल में, वोलव्स पांचवें स्थान पर

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने नोर्विच सिटी को 2-1 से हराया. वहीं एक अन्य मुकाबले में मिडफील्डर लिएंडर डेनडोनकर के दूसरे हाफ में दागे गोल की मदद से वोलव्स की टीम ने एस्टन विला को 1-0 से हराया.

Manchester United
Manchester United
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:34 PM IST

लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नोर्विच सिटी को अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैंपटन वांडरर्स अगले सत्र में चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार है.

नोर्विच के गोलकीपर टिम क्रूल ने 89वें मिनट में टिम क्लोसे को बाहर भेजे जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के पांच हमलों को नाकाम किया लेकिन अतिरिक्त समय का जब तीन मिनट का खेल बाकी था तब सेंटर हाफ हैरी मैग्वायर ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

मैनचेस्टर यूनाईटेड
गोल करने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाड़ी

इससे पहले मिडफील्डर लिएंडर डेनडोनकर के दूसरे हाफ में दागे गोल की मदद से वोलव्स की टीम ने एस्टन विला को 1-0 से हराया.

इस जीत से वोलव्स की टीम प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गई है. टीम चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से दो अंक पीछे है.

लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नोर्विच सिटी को अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैंपटन वांडरर्स अगले सत्र में चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार है.

नोर्विच के गोलकीपर टिम क्रूल ने 89वें मिनट में टिम क्लोसे को बाहर भेजे जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के पांच हमलों को नाकाम किया लेकिन अतिरिक्त समय का जब तीन मिनट का खेल बाकी था तब सेंटर हाफ हैरी मैग्वायर ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

मैनचेस्टर यूनाईटेड
गोल करने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाड़ी

इससे पहले मिडफील्डर लिएंडर डेनडोनकर के दूसरे हाफ में दागे गोल की मदद से वोलव्स की टीम ने एस्टन विला को 1-0 से हराया.

इस जीत से वोलव्स की टीम प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गई है. टीम चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से दो अंक पीछे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.