गुवाहाटी: भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मानवीर सिंह को उम्मीद है कि टीम 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
पिछले महिने एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 80 प्रतिशत सफल पास देने वाले मानवीर ने गुवाहाटी में जारी टीम की तैयारी शिविर से इतर कहा,"क्वालीफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए हमारे पास एक अच्छा मंच है और हम इसे हासिल करने के लिए उत्साहित हैं. मैं कुछ समय कोलकाता में खेल चुका हूं और इस खेल को लेकर यहां के लोगों के बीच जुनून देखकर खुश हूं. मैं 15 अक्टूबर को वीआईबीके स्टेडियम में उतरने और जीत हासिल करने का इंतजार कर रहा हूं."
-
Stretching time ⏳#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/bzIrUFsdzt
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Stretching time ⏳#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/bzIrUFsdzt
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 7, 2019Stretching time ⏳#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/bzIrUFsdzt
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 7, 2019
कतर के खिलाफ मैच के बाद कप्तान सुनील छेत्री ने मानवीर के खेल की तारीफ की थी. छेत्री इस मैच में खेलने नहीं उतरे थे.
मानवीर ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि मैं इस तरह की तारीफ के लायक हूं या नहीं. सुनील भाई ने सभी के सामने मेरे बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कहीं और खेल के बाद भी व्यक्तिगत रूप से मुझे बधाई दी. ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है."