लिवरपूल : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन ने कार्लो एंसेलोटी को अपना नया मैनेजर नियुक्त करने की घोषणा की है. एंसेलोटी के मार्गदर्शन में एर्वटन फुटबॉल क्लब अपना पहला मैच 26 दिसंबर को बर्नली के खिलाफ खेलेगी.
क्लब ने एक बयान में कहा कि 60 वर्षीय एंसेलोटी का कार्यकाल साढ़े चार साल का होगा. उनके पुत्र डेविड सहायक मैनेजर के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे.
एंसेलोटी ने कहा,"ये एक शानदार क्लब है और जिसका कि काफी संख्या में फेनबेस है. मैंने पिछले दो सप्ताह से देखा है कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे इससे भी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं."
इटली के पूर्व मिडफील्डर एंसेलोटी एक खिलाड़ी के रूप में दो बार यूईएएफए चैंपियंस लीग और तीन बार बतौर मैनेजर ये खिताब जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें- चार मैचों में 34 रन! देखें कैसा है कप्तान कोहली का कटक में रिकॉर्ड
उनके मार्गदर्शन में एसी मिलान दो बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुकी है जबकि रियल मेड्रिड अपना 10वां चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम कर चुका है.